धनबाद: पूर्व सांसद प्रो रीता वर्मा ने कहा है कि सिंह मैंशन परिवार का आस्था किसी दल में नहीं बल्कि सत्ता में है. यही हाल भाजपा के कई कद्दावर नेताओं का भी है. शुक्रवार को यहां जारी बयान में श्रीमती वर्मा ने कहा कि मेयर चुनाव में सिंह मैंशन से जुड़ी इंदु देवी के पक्ष में जोर-शोर से प्रचार करने वाले भाजपा के जिला महामंत्री एवं कार्यकर्ता यह बतायें कि क्या वह (रीता वर्मा) भाजपा की सदस्य नहीं थी.
भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करा कर यह कहा गया कि उनकी बहन कुंती देवी भाजपा में हैं, इसलिए इंदु देवी भी भाजपा की ही हैं. जबकि हकीकत यह है कि आज भी इंदु देवी भाजपा की सदस्य तक नहीं बनी हैं.
कहा कि सिंह मैंशन परिवार का फंडा स्पष्ट है. उनके लिए कांग्रेस, भाजपा, जेएमएम, सपा, बसपा में कोई फर्क नहीं है. उस परिवार की मूल आस्था सत्ता में है. जो पार्टी उस परिवार के हित में काम करे, वही सही है.
पार्टी का झंडा जलाने वालों पर क्या भरोसा
बयान में भाजपा के एक कद्दावर नेता एवं उनके समर्थकों पर इशारों में वार किया गया है. बगैर नाम लिये कहा कि कई पार्टियां बदल कर भाजपा में शामिल इस नेता के टिकट कटने की खबर पर उनके समर्थकों ने पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ की. पार्टी का झंडा जलाया. ऐसे नेता एवं उनके समर्थकों से कोई आशा करना बेकार है. आज भी इस नेता का टिकट गड़बड़ायी तो वह दूसरे दल का दामन थामने में संकोच नहीं करेंगे. क्योंकि, इस नेता का मूल आस्था भी सत्ता में ही है.