Advertisement
सियालदह-अजमेर हादसे में धनबाद के दर्जन भर घायल
धनबाद: धनबाद से गुजरने वाली सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस बुधवार की सुबह 05.22 बजे कानपुर देहात में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस ट्रेन के 15 डिब्बे पटरी से उतर गये. इसमें 13 स्लीपर व दो साधारण बोगी हैं. धनबाद से 43 यात्री आरक्षण टिकट लेकर इस ट्रेन से सफर कर रहे थे. इनमें से 34 यात्री स्लीपर बोगी […]
धनबाद: धनबाद से गुजरने वाली सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस बुधवार की सुबह 05.22 बजे कानपुर देहात में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस ट्रेन के 15 डिब्बे पटरी से उतर गये. इसमें 13 स्लीपर व दो साधारण बोगी हैं. धनबाद से 43 यात्री आरक्षण टिकट लेकर इस ट्रेन से सफर कर रहे थे. इनमें से 34 यात्री स्लीपर बोगी व 9 एसी बोगी में थे. साधारण बोगी में भी कई यात्री धनबाद से सवार हुए थे. धनबाद के भी एक दर्जन से ज्यादा यात्री इस दुर्घटना के शिकार हुए हैं. हालांकि किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है. घटना के बाद धनबाद मंडल ने तीन हेल्प लाइन नंबर शुरू किया.
किसी को गंभीर चोट नहीं : इस दुर्घटना में स्लीपर बोगी में सफर कर रहे धनबाद के एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गये. वहीं एसी बोगी के यात्री सुरक्षित हैं. स्लीपर बोगी के सभी यात्रियों ने अपने घरवालों को फोन कर सूचना दे दी है. फिलहाल धनबाद के किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं लगी है. हेल्प लाइन नंबर पर भी किसी ने संपर्क नहीं किया है.
स्लीपर बोगी के यात्रियों के नाम : एस शर्मा, इरशाद अहमद, एस पूर्ण कीर्ति, रंजन कुमार डे, विवेक कुमार, मो. नसील, अंकित कुमार सिंह, काजल कुमार दास, अभय सिंह, पवन कुमार, राजेश, राहुल, गणपत महतो, बादल मिश्र, जय कुमार पांडेय, कविंदर सिंह, आशीष रंजन, प्रियंका देवी, पायल राज, पी रंजन, हिमांशु, सतीरा, अंजली, आर जी, ज्योति, इंद्र चंद, प्रीति, शेख हसन, बेवी नसरीन, नौशाद अहमद, विनोद कुमार, मो. इकबाल, साक्षी सिंघल, अख्तर हुसैन यात्रा कर रहे थे.
एसी बोगी के यात्री : आशीष रंजन, प्रियंका देवी, पायल राज, प्रियांशु, हिमांशु, ज्योति, आनंद गोस्वामी, एसएस साहु, रेखा देवी है.
दुर्घटना के बाद कई ट्रेनों का बदला रूट
धनबाद. कानपुर देहात के पास बुधवार की सुबह सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से नयी दिल्ली-हावड़ा रूट पूरी तरह से बाधित हो गया. इस कारण अप व डाउन में चलने वाली ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया. इन ट्रेनों का बदला रूट : 12329 सियालदह- नयी दिल्ली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस एलएनबी- एलकेव – एमबी के रास्ते रवाना की गयी, 12801 पुरी-नयी दिल्ली एक्सप्रेस कानपुर – लखनऊ – मुरादाबाद – गाजीपुर – दिल्ली, 12313 सियालदह-राजधानी कानपुर- झांसी – आगरा – पालव, 12301 हावड़ा-राजधानी एक्सप्रेस कानपुर – झांसी- आगरा – पालव, 12312 कालका एक्सप्रेस मुरादाबाद – लखनऊ – मुगलसराय, 12382 पूर्वा एक्सप्रेस पालव – झांसी – इलाहाबाद- प्रयाग – वाराणसी, 12308 जयपुर- हावड़ा एक्सप्रेस अचनेरा – मथुरा- कासगंज- कानपुर व 12260 सियालदह दूरंतो एक्सप्रेस कुर्जा- मुरादाबाद- लखनऊ- मुगलसराय के रास्ते रवाना की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement