चिरकुंडा : थाना क्षेत्र के नेहरू रोड शैडो स्टूडियो के समीप रविवार रात लगभग 8.15 बजे मारुति आल्टो पर सवार तीन पुरुष व एक महिला ने एक युवती(20) को जबरन उठाकर कार में बैठाने का प्रयास किया. युवती के शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हुए और कार सवार चारों को पकड़ा. बाद में चिरकुंडा पुलिस सभी को पूछताछ के लिए थाना ले गयी. कार में युवती को को जबरन बैठाने वाले जीटी रोड बरवाअड्डा का रहने वाला हैं. चिरकुंडा थानेदार निरंजन तिवारी चारों से पूछताछ कर रहे हैं.
युवती व पकड़े गये लोगों की बातों में कोई समानता नहीं मिली है. पुलिस मामले को संदेहास्पद मानकर जांच कर रही है. लड़की चिरकुंडा थाना क्षेत्र की रहने वाली है. उसने बताया कि उसके पिता की मौत हो चुकी है. वह मां व भाई के साथ रहती है. वह बरवाअड्डा में नौकरानी का काम लगभग छह माह से करती है. वहीं पकड़े गये लोग तीन माह से वह काम करने की बात कह रहे हैं. आज उसे लेने आये थे. जबरन कार बैठाने के सवाल पर वह स्पष्ट नहीं बता पा रहा है. थानेदार श्री तिवारी ने बरवाअड्डा थाना प्रभारी दिनेश कुमार से पकड़े गये लोगों व उसके परिवार के बारे में जानकारी प्राप्त की. बरवाअड्डा प्रभारी ने भी पकड़े गये लोगों का आचरण संदिग्ध बताया. चिरकुंडा पुलिस लड़की की मां और भाई को भी बुला कर पूछताछ करने की तैयारी में है. लगातार पूछताछ के बाद लड़की ने स्वीकार किया कि उसे जबरन कार में बैठाया जा रहा था, तभी वह चिल्लाने लगी. पूछताछ के दौरान वहां पहुंचे गोविंदपुर के एक व्यक्ति से भी पूछताछ कर रही है.