धनबाद: बैंक्यूट हॉल-होटल व स्कूल का कचरा सड़क पर आया तो प्रबंधन पर कार्रवाई होगी. नगर निगम ने बैंक्यूट हॉल-होटल व स्कूल प्रबंधन को नोटिस देकर अपशिष्ट को परिसर में गड्ढा कर डंप करने का निर्देश दिया है. 72 दिनों के बाद कंपोस्ट का निष्पादन प्रबंधन या निगम अपने स्तर से करेगा. वैसे होटलों को रियायत दी गयी है, जिनके पास जमीन नहीं है. प्रथम चरण में 15 बैंक्यूट हॉल व होटल तथा 10 स्कूल प्रबंधन को नोटिस दिया है. दूसरे चरण में अन्य बैंक्यूट हॉल, धर्मशाला, होटल व स्कूल को नोटिस भेजा जायेगा.
Advertisement
होटल का अपशिष्ट परिसर में गड्ढा कर रखें
धनबाद: बैंक्यूट हॉल-होटल व स्कूल का कचरा सड़क पर आया तो प्रबंधन पर कार्रवाई होगी. नगर निगम ने बैंक्यूट हॉल-होटल व स्कूल प्रबंधन को नोटिस देकर अपशिष्ट को परिसर में गड्ढा कर डंप करने का निर्देश दिया है. 72 दिनों के बाद कंपोस्ट का निष्पादन प्रबंधन या निगम अपने स्तर से करेगा. वैसे होटलों को […]
क्या है जुर्माना का प्रावधान : कचरा सड़क पर आयेगा तो नगर पालिका एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी. होटल का कचरा सड़क पर आया तो दो हजार जुर्माना, बैंक्यूट हॉल-धर्मशाला का कचरा सड़क पर आयेगा तो पांच हजार जुर्माना वसूला जायेगा.
टुंडी में बनेगा निगम का डंपिंग यार्ड : नगर निगम का डंपिंग यार्ड शंकरडीह (टुंडी) में बनेगा. मंगलवार को नगर आयुक्त मनोज कुमार व उप नगर आयुक्त अनिल कुमार यादव ने स्थल का अवलोकन किया. नगर आयुक्त श्री कुमार ने बताया कि यहां दो -तीन सौ एकड़ जमीन है. इसमें सरकार की भी जमीन है. कचरा डिस्पॉजल प्लांट के लिए 40-50 एकड़ जमीन की आवश्यकता है. बुधवार को अपर समाहर्ता को जमीन से संबंधित पत्र लिखा जायेगा. जिला प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. शंकरडीह(टुंडी) में पर्याप्त जमीन है और शहर से बाहर भी है. सरकारी जमीन का प्रयास किया जा रहा है. अगर जरूरत पड़ी तो रैयत की भी जमीन ली जायेगी.
नोटिस भेजा गया है. नियम का पालन नहीं करने पर संचालक पर कार्रवाई होगी़ प्रावधान है कि बैंक्यूट हॉल, धर्मशाला, होटल व स्कूल का अपशिष्ट परिसर में गड्डा कर डंप करना है. जब गड्डा भर जायेगा तो संचालक को परिसर में एक और गड्डा करना है. अपशिष्ट को कंपोस्ट होने में 72 दिन लगते हैं. कंपोस्ट होने के बाद संचालक या नगर निगम अपने स्तर पर उसका निस्तारण करेगा. वैसे संचालक जो गड्ढे के लिए आवेदन देंगे, उन्हें निगम की ओर से जेसीबी मुहैया करायी जायेगी.
प्रदीप कुमार प्रसाद, अपर नगर आयुक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement