28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीके राय में भिड़े छात्र संगठन

धनबाद: पीके राय मेमोरियल कॉलेज में दो छात्र संगठनों के कार्यकर्ता बुधवार को आपस में भिड़ गये. दोनों ओर से खूब लात-घूंसे चले. काफी देर तक कॉलेज में अफरा-तफरी का माहौल रहा. हालात बेकाबू होते देख पुलिस को सूचना दी गयी. विवाद की शुरुआत पक्षपात के आरोप से हुई थी. इसके बाद प्राचार्य डॉ एसके […]

धनबाद: पीके राय मेमोरियल कॉलेज में दो छात्र संगठनों के कार्यकर्ता बुधवार को आपस में भिड़ गये. दोनों ओर से खूब लात-घूंसे चले. काफी देर तक कॉलेज में अफरा-तफरी का माहौल रहा. हालात बेकाबू होते देख पुलिस को सूचना दी गयी. विवाद की शुरुआत पक्षपात के आरोप से हुई थी. इसके बाद प्राचार्य डॉ एसके अग्रवाल ने भी दोनों संगठन के नेताओं से बात की. चेतावनी दी कि आगे ऐसा करेंगे तो कार्रवाई की जायेगी. काफी देर बाद सभी के समझाने पर मामला शांत हुआ.

क्या है मामला : कैंटीन के निकट कुछ बाहरी छात्र वॉलीबॉल खेल रहे थे. इस कारण कॉलेज के अपने छात्र वहां नहीं खेल पा रहे थे. उन्होंने छात्र संघ के अध्यक्ष से शिकायत की. इसके बाद अध्यक्ष ने कहा कि बाहरी छात्र कॉलेज के बाहर चले जायें. बाहर के छात्र यहां नहीं खेल सकते. इसके बाद दोनों ओर से छात्र भिड़ गये. इधर कॉलेज में एक सेमिनार चल रहा था. कुछ छात्रों ने बीच सेमिनार में जाकर मामले की सूचना दी. फिर सभी प्राध्यापक मौके पर पहुंचे़ पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया.

मेरा कोई लेना-देना नहीं : कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने कहा कि कॉलेज में बाहरी युवक घुस आये थे और यहां के छात्रों के साथ वॉलीबॉल खेल रहे थे. इस कारण अन्य छात्रों को खेलने का मौका नहीं मिल रहा था. शिकायत लेकर कई छात्र मेरे पास आये थे. जब मैं पहुंचा तो वे आपस में ही झगड़ा करने लगे. मारपीट से मेरा कोई लेना-देना नहीं है.

पक्षपात नहीं करें अध्यक्ष : युवा छात्र जागरण मंच के केंद्रीय अध्यक्ष शशि शेखर यादव ने कहा कि छात्र संघ अध्यक्ष कॉलेज के सभी विद्यार्थियों के अध्यक्ष हैं. उन्हें संयम बरतना चाहिए. कॉलेज में तीन छात्र संगठनों को पद मिला है. इसलिए अध्यक्ष सबको साथ लेकर चलें. उपाध्यक्ष की शिकायत कोई नहीं करता. छात्र संघ अध्यक्ष भी तानाशाही न करें. मंच कॉलेज प्रबंधन से आइ कार्ड का पालन सुनिश्चित करने की मांग करता है.

इंट्री पर होगी कड़ाई

कॉलेज में इंट्री पर अब कड़ाई करेंगे. साथ ही बाहरी छात्रों के प्रवेश पर रोक लगायी जायेगी. प्रवेश को लेकर निगरानी होगी.

डॉ एसके अग्रवाल, प्राचार्य, कॉलेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें