धनबाद: दो माह के बाद रेलवे में हड़ताल तय की जायेगी. राजस्थान के कोटा में सोमवार को एआइआरएफ की हुई जेनरल काउंसिल की मीटिंग में यह तय किया गया. इस दौरान एआइआरएफ के सभी 17 जोन के 34 डेलिगेट्स शामिल थे. रेलवे बोर्ड व रेल मंत्रलय के बीच वार्ता की गयी. काउंसिल ने डेलिगेट्स से दो माह का समय लिया है और कहा है कि 36 सूत्री मांगों पर विचार किया जायेगा.
चुनाव को लेकर मांगा समय : सोमवार को ही जेनरल काउंसिल की बैठक में एआइआरएफ द्वारा हड़ताल की घोषणा करनी थी. लेकिन, वार्ता के दौरान रेलवे बोर्ड ने समय मांगा. बोर्ड द्वारा बताया गया कि मार्च में लोक सभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो जायेगी. ऐसे में हड़ताल कहीं से उचित नहीं है.
दूसरे ग्रुप नहीं जायेंगे हड़ताल पर : इसीआरकेयू के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष तिवारी से फोन पर बताया कि जनवरी माह में दूसरी यूनियन द्वारा स्ट्राइक बैलेट करवाया गया था, लेकिन वह लोग पहले ही हड़ताल से मुकर गये. हमलोग रेलवे मैन के लिए हमेशा तत्पर रहते है. बोर्ड हमारी लगभग मांग मान लेगा. यदि ऐसा नहीं होता है तो दो माह बाद हमलोग हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे.