15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर की छह सड़कों के लिए वर्ल्ड बैंक का कदम बढ़ा

धनबाद. नगर निगम की प्रस्तावित छह सड़कों के निर्माण के लिए वर्ल्ड बैंक एक कदम आगे बढ़ा है. सड़कों के सोशल इंपैक्ट के सर्वे के लिए वर्ल्ड बैंक ने साउथ की कंपनी इवाइ कंसल्टेंट को बहाल किया गया है. बुधवार को इवाइ कंसल्टेंट के प्रतिनिधियों ने इंजीनियरिंग सेल के साथ बैठक की और योजनाओं के […]

धनबाद. नगर निगम की प्रस्तावित छह सड़कों के निर्माण के लिए वर्ल्ड बैंक एक कदम आगे बढ़ा है. सड़कों के सोशल इंपैक्ट के सर्वे के लिए वर्ल्ड बैंक ने साउथ की कंपनी इवाइ कंसल्टेंट को बहाल किया गया है. बुधवार को इवाइ कंसल्टेंट के प्रतिनिधियों ने इंजीनियरिंग सेल के साथ बैठक की और योजनाओं के बारे में जानकारी ली.

नगर आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि धनबाद के विकास के लिए वर्ल्ड बैंक 800 करोड़ लोन देगा. छह सड़कों के लिए तीन सौ करोड़ का बजट है. सोशल इंपैक्ट का सर्वे शुरू किया जा रहा है.

इसकी रिपोर्ट वाशिंगटन भेजी जायेगी. वहां से प्रोजेक्ट के एप्रूवल के बाद वर्ल्ड बैंक पहली किस्त निर्गत करेगा. संभवत: अगले साल जून-जुलाई में इसका टेंडर निकलेगा. प्रथम चरण में वैसी सड़कों का चयन किया गया है, जहां किसी तरह की रुकावट नहीं है. दूसरे चरण में वैसी सड़कों को योजना में शामिल किया जायेगा, जहां एनओसी की आवश्यकता है. तीसरे चरण में वैसी सड़कों को लिया जायेगा, जहां जमीन अधिग्रहण का मामला होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें