36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोस्टल अस्टिटेंट के ठिकानों से निवेश के कई कागजात जब्त

धनबाद : धनबाद सीबीआइ की एंटी करप्शन विंग ने दुमका हेड पोस्ट ऑफिस के पोस्टल असिस्टेंट (सिस्टम एडमिन) विनय कुमार सिंह के तीन ठिकानों पर शुक्रवार व शनिवार को सीबीआइ ने छापामारी की. सीबीआइ ने विनय के ऑफिस, दुमका स्थित आवास व बांका स्थित पैतृक आवास में छापामारी की है. एसपी पीके मांझी के नेतृत्व […]

धनबाद : धनबाद सीबीआइ की एंटी करप्शन विंग ने दुमका हेड पोस्ट ऑफिस के पोस्टल असिस्टेंट (सिस्टम एडमिन) विनय कुमार सिंह के तीन ठिकानों पर शुक्रवार व शनिवार को सीबीआइ ने छापामारी की. सीबीआइ ने विनय के ऑफिस, दुमका स्थित आवास व बांका स्थित पैतृक आवास में छापामारी की है. एसपी पीके मांझी के नेतृत्व में की गयी छापामारी में एजेंसी की तीन टीम शामिल थे.

ट्रेजरी रूम की जांच, देखे सीसीटीवी फुटेज : सीबीआइ छापेमारी में पोस्टल असिस्टेंट के ठिकानों से आय से अधिक संपत्ति मामले में अहम कागजात हाथ लगी है. सीबीआइ ने विनय के घर व ऑफिस से कई आपत्तिजनक कागजात जब्त किये हैं. जब्त कागजातों की छानबीन में सीबीआइ को पोस्टल असिस्टेंट के पास आय से कई गुणा अधिक संपत्ति का खुलासा हुआ है. दुमका व बांका समेत कई जगहों पर विनय द्वारा संपत्ति अर्जित किये जाने का आरोप है. सीबीआइ संबंधित कागजातों की मिलान कर रही है. छापेमारी में सीबीआइ को चल व अचल संपत्ति के बारे में दस्तावेज मिले हैं. जमीन के सेल डीड,
बैंक व पोस्ट ऑफिस में निवेश के कागजात जब्त किये हैं. सीबीआइ ने शनिवार को दुमका पोस्ट ऑफिस के ट्रेजरी रुम की जांच की और सीसीटीवी फुटेज भी देखे.
दर्ज हो चुका है 50 लाख से अधिक संपत्ति का केस : सीबीआइ विनय के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कर चुकी है. सीबीआइ की एफआइआर में विनय पर वर्ष 1990 की आठ जून से लेकर लेकर वर्ष 2016 की 20 जून तक 50 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति दर्ज करने का केस दर्ज कर
चुकी है.
सीबीआइ ने विनय सिंह के अॉफिस, आवास व पैतृक आवास बांका में छापेमारी कर निवेश के दस्तावेज, बैंक लॉकर, एफडी, समेत अन्य वित्तिय संस्थानों में निवेश के कागजात जब्त की है. एफआइआर के अनुसार सीबीअआइ का दावा है कि 16 वर्ष में विनय सिंह को 35 लाख 91 हजार 338 रुपये वेतन मिला. विनय ने 12 लाख 78 हजार 93 रुपये खर्च किये. विनय के पास 51 लाख छह हजार 817 रुपये आय से अधिक संपत्ति का कोई हिसाब नहीं है. जब्त कागजातों से आय से अधिक संपत्ति और बढ़ने की संभावना है.
गलत तरीके से नोट बदलने के मामले में हो चुके थे सस्पेंड : पोस्टल विभाग गलत तरीके से पुरानी नोट को नये नोट के बदलने के मामले में विनय के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पहले ही सस्पेंड कर चुकी है. पिछले दिनों दुमका पुलिस ने विनय के घर से 45 लाख 9 हजार 200 रुपये जब्त किये थे. इसके बाद आयकर की टीम दुमका जाकर छानबीन की थी. राशि आयकर विभाग ने अपने कब्जे में ले रखी है. सीबीआइ टीम आयकर ऑफिस जाकर विनय के पास से बरामद रुपये व उसके आय के बारे में जानकारी ली थी.
सीबीआइ ने बांका, दुमका समेत
तीन ठिकानों पर की छापामारी
आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच एजेंसी को मिले आपत्तिजनक कागजात
कमाई से कई गुणा अधिक संपत्ति का खुलासा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें