15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीरज, छोटे व गुड्डू की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज

धनबाद: सद्भाव आउटसोर्सिंग कंपनी धनबाद में 18 अक्तूबर को नीरज सिंह व भाजपा समर्थकों में हिंसक झड़प मामले में आरोपित पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह, डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह व पीएन सिंह के भतीजे अमरेंद्र कुमार सिंह उर्फ गुड्डू की अग्रिम जमानत अर्जी पर सुनवाई मंगलवार को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश एस के पांडेय […]

धनबाद: सद्भाव आउटसोर्सिंग कंपनी धनबाद में 18 अक्तूबर को नीरज सिंह व भाजपा समर्थकों में हिंसक झड़प मामले में आरोपित पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह, डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह व पीएन सिंह के भतीजे अमरेंद्र कुमार सिंह उर्फ गुड्डू की अग्रिम जमानत अर्जी पर सुनवाई मंगलवार को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश एस के पांडेय की अदालत में हुई. कोर्ट ने जमानत अर्जी खारिज कर दी. बचाव पक्ष के अधिवक्ता समर श्रीवास्तव एवं एसएन मुखर्जी ने बहस की.

शंकर व मिथिलेश को जमानत : धनसार आउटसोर्सिंग मामले में जेल में बंद शंकर विश्वास व मिथिलेश सिंह को एडीजे एसके पांडेय की अदालत ने जमानत दे दी. यह घटना 18 अक्तूबर 16 को घटी थी. मामला धनसार थाना कांड संख्या 141/16 से संबंधित है.

10 को नहीं मिली बेल : सद्भाव आउटसोर्सिंग कंपनी धनसार में पिछले दिनों नीरज सिंह व भाजपा के असंगठित मजदूरों के बीच हुई हिंसक झड़प मामले में जेल में बंद आरोपित जयप्रकाश चौहान, गणेश पासवान, अली अहमद, बिट्टू सिंह, सुभाष चंद्र भारती, शाहरूख खान, मो. शाहिद शम्स, डबलू अंसारी, आदर्श कुमार, उपेंद्र कुमार गुप्ता व प्रमोद साव की जमानत अर्जी को मंगलवार को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश सचींद्र कुमार पांडेय की अदालत ने खारिज कर दिया. अभियोजन के अपर लोक अभियोजक अनिल सिंह ने जमानत का विरोध किया.

दुष्कर्मी ससुर को 10 वर्ष कैद

अपर जिला व सत्र न्यायाधीश प्रथम सैयद मतलूब हुसैन की अदालत ने मंगलवार को अपनी पुत्रवधू से दुष्कर्म करने वाले धर्माबांध निवासी जेल में बंद अहमद शरीफ शाह (ससुर) को भादवि की धारा 376 में दोषी पाकर दस वर्ष की कैद व दस हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनायी. पीड़िता ने बाघमारा थाना में कांड संख्या 61/15 दर्ज कराया था.

पूर्व सुपरिटेंडेेंट इंजीनियर को तीन वर्ष कैद

सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश चतुर्थ एमपी यादव की अदालत ने मंगलवार को घूस लेने के मामले में मुनीडीह कोलियरी के तत्कालीन सुपरिटेंडिंग इंजीनियर (सिविल) प्रद्युमन कुमार जैन को पीसी एक्ट की दो धाराओं में तीन-तीन साल की कैद व दस-दस हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनायी. दोनों सजा साथ चलेगी. सीबीआइ के लोक अभियोजक कुंदन कुमार सिन्हा ने बहस की. बाद में कोर्ट ने सजायाफ्ता को जमानत दे दी. ललन सिंह ने मुनीडीह कोलियरी वर्कशॉप की पुताई व क्वार्टर के आसपास सफाई करने का ठेका लिया था. प्रबंधन ने मौखिक कार्यादेश दिया था. आरोपी इंजीनियर पीके जैन ने ठेकेदार से वर्क को रेगुलराइज करने के लिए साढ़े चार हजार रुपये घूस मांगे. ठेकेदार ने इसकी शिकायत सीबीआइ से की. इसके बाद आरोपी को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया.

रिश्वतखोरी में डीओ को दो वर्ष कैद

सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश तृतीय कुमार दिनेश की अदालत ने रिश्वतखोरी मामले में आरोपी नेशनल इंश्योरेंस कंपनी फुसरो बाजार शाखा के डीओ जयलगन दास को दो-दो वर्ष की सजा और दस हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनायी. अदालत ने आरोपी को पीसी एक्ट की धारा 7 व 13(2) सहपठित 13 (1) (डी) में दोषी पाया. दोनों सजा साथ चलेंगी. सीबीआइ के लोक अभियोजक कुंदन कुमार सिन्हा ने दोषी को कड़ी सजा देने की मांग की. बाद में कोट अदालत ने सजायाफ्ता को जमानत दे दी. मामला नवीन ट्रांसपोर्ट के मैनेजर राम गोपाल डालमिया से आठ डंपरों के इंश्योरेंस के लिए एक हजार घूस मांगने का है. 25 अप्रैल 05 को सीबीआइ ने आरोपी को पकड़ा था.

पूर्व एमडी की अग्रिम जमानत खारिज

बोकारो स्टील प्लांट में हुए नियुक्ति घोटाले में आरोपित बीएसएल के पूर्व एमडी वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव की ओर से दायर अग्रिम जमानत अर्जी पर सुनवाई मंगलवार को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश ग्यारह एसके पांडेय की अदालत में हुई. बचाव पक्ष से अधिवक्ता समर श्रीवास्तव ने बहस की. सीबीआइ के लोक अभियोजक केके सिन्हा ने जमानत का विरोध किया. अदालत ने अर्जी खारिज कर दी. बोकारो स्टील प्लांट में वर्ष 2008-09 के दौरान तेरह लोगों को अवैध तरीके से नौकरियां दी गयी थी. नियुक्ति पाने वालों में पूर्व राज्यपाल के पुत्र सैयद मो. रजी, पूर्व न्यायाधीश डीजीआर पटनायक के पुत्र योगेश चंद्र पटनायक शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें