22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज थम जायेगा चुनाव प्रचार का शोर

धनबाद: विवि की ओर से जिले के लिए गठित स्पेशल यूनिट के सदस्यों ने शनिवार को भी कॉलेजों का जायजा लिया. जीएन कॉलेज के प्राचार्य एवं यूनिट के सदस्य प्रो पी शेखर ने बताया कि अमूमन सभी जगह स्थिति अच्छी है. आरएसपी कॉलेजों में प्रत्याशियों के साथ आरओ ने बैठक कर चुनाव संबंधी जानकारी दी […]

धनबाद: विवि की ओर से जिले के लिए गठित स्पेशल यूनिट के सदस्यों ने शनिवार को भी कॉलेजों का जायजा लिया. जीएन कॉलेज के प्राचार्य एवं यूनिट के सदस्य प्रो पी शेखर ने बताया कि अमूमन सभी जगह स्थिति अच्छी है. आरएसपी कॉलेजों में प्रत्याशियों के साथ आरओ ने बैठक कर चुनाव संबंधी जानकारी दी है. लॉ कॉलेज, धनबाद में भी चुनाव की बेहतर तैयारी है, यहां मतदान को दो बूथ होंगे. मतदान के बाद शाम चार बजे से मतगणना शुरू होगा. देर रात तक परिणाम भी मिल जायेगा.
संपर्क अभियान में जुटे प्रत्याशी : चुनाव प्रचार को अब कुछ ही घंटे बचे हैं. इसको देखते हुए प्रत्याशी छात्र मतदाताओं से संपर्क के लिए अभियान चला रहे हैं. प्रत्याशी व उनके समर्थक सोशल मीडिया पर भी छात्र मतदाताओं से जुड़ रहे हैं. फेसबुक हो, ऑरकुट या चाहे व्हाट्सएप्प ही, हर जगह मतदाता छात्र-छात्राओं से संपर्क किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें