धनबाद : खुले में शौच करने पर पांच सौ रुपया जुर्माना लगेगा. नगर निगम जल्द इसकी अधिसूचना जारी करेगा. हालांकि अधिसूचना के पूर्व नगर निगम ने लाभुकों को 30 नवंबर तक शौचालय निर्माण करने का अवसर दिया है. 30 नवंबर के बाद जुर्माना की कार्रवाई शुरू होगी. नगर आयुक्त मनोज कुमार ने सोमवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि निगम क्षेत्र को ओडीएफ बनाना है. 84 हजार के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 2370 शौचालय बना है. जबकि 52 हजार लाभुकों के खाते में पहली किस्त जारी कर दी गयी है. 22 हजार शौचालय निर्माणाधीन है. कुछ लाभुकों ने राशि ले ली है, लेकिन शौचालय निर्माण नहीं कर रहे हैं. ऐसे लाभुकों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की जायेगी. चौक-चौराहों पर जैविक शौचालय बनाया जायेगा. नगर आयुक्त ने बताया कि 20 यूनिट बनाने का प्रस्ताव है. जल्द ही इसका टेंडर निकाला जायेगा.