कइयों से फोन कर लाखों रुपये रंगदारी की मांग की गयी. पुलिस ने गैंग से जुड़े दर्जन भर क्रिमिनलों को दबोच कर जेल भेज चुकी है. कई अभी जेल में ही है. पुलिस गैंग के जुड़े दूसरी व तीसरी लाइन को पूरी तरह तोड़ चुकी है. मामले में अभी सिर्फ सूरज ही वांछित है. सूरज के मोदीडीह स्थित घर की कुर्की भी हो चुकी है. जिले में सात मामलों में सूरज वांछित है.
Advertisement
गैंगस्टर सूरज की मौत!
धनबाद. रांची, रामगढ़, हजारीबाग व धनबाद में रंगदारी के लिए दहशत फैलानेवाला गैंगस्टर सूरज सिंह की बीमारी से मौत हो चुकी है. सूरज अब दुनिया में नहीं है, लेकिन उसके गिरोह के लोग रंगदारी कर पैसा एंठने में लगे हैं. सूरज की मौत मध्य बिहार के एक अस्पताल में अक्तूबर माह में होने की सूचना […]
धनबाद. रांची, रामगढ़, हजारीबाग व धनबाद में रंगदारी के लिए दहशत फैलानेवाला गैंगस्टर सूरज सिंह की बीमारी से मौत हो चुकी है. सूरज अब दुनिया में नहीं है, लेकिन उसके गिरोह के लोग रंगदारी कर पैसा एंठने में लगे हैं. सूरज की मौत मध्य बिहार के एक अस्पताल में अक्तूबर माह में होने की सूचना है. धनबाद, रांची, बोकारो व हजारीबाग पुलिस इसकी सत्यापन में जुटी है. पुलिस सूरज के परिजनों को खोज रही है. सूरज के परिजन ही उसके बारे में ठोस जानकारी दे सकते हैं.
आउटसोर्सिंग कंपनियां रहीं निशाने पर : धनबाद में सूरज गैंग के निशाने पर बीसीसीएल में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनियां रही हैं. सिजुआ क्षेत्र की एक आउटसोर्सिंग कंपनी के जीएम पर पिछले साल सूरज गैंग ने रंगदारी के लिए गोली चलायी थी. कई आउटसोर्सिंग की साइट पर बमबारी व गोलीबारी की थी. गैंग ने आउटसोर्सिंग से जुड़े दो कर्मियों को भी गोली मारी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement