28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडीएफ के मामले में धनबाद चौथे पायदान पर

धनबाद: स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुला शौच मुक्त (ओडीएफ) के मामले में धनबाद जिला चौथे नंबर पर आ गया है. पिछले एक पखवारा में राज्य के कई जिले को पीछे छोड़ते हुए इसने यह स्थान हासिल किया है. अभी रामगढ़ नंबर वन पर है तथा रांची दूसरे और गिरिडीह तीसरे नंबर पर है. धनबाद […]

धनबाद: स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुला शौच मुक्त (ओडीएफ) के मामले में धनबाद जिला चौथे नंबर पर आ गया है. पिछले एक पखवारा में राज्य के कई जिले को पीछे छोड़ते हुए इसने यह स्थान हासिल किया है. अभी रामगढ़ नंबर वन पर है तथा रांची दूसरे और गिरिडीह तीसरे नंबर पर है. धनबाद में कुल दो लाख, 80 हजार, 50 शौचालय बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

इसमें अभी तक 36 हजार, 678 शौचालय बन चुके हैं. पिछले एक सप्ताह में ही दुमका, जामताड़ा, सिंहभूम एवं देवघर को पीछे छोड़ते हुए इसने चौथे नंबर पर अपना स्थान बनाया है.

उपायुक्त का ड्रीम प्राेजेक्ट : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारियों की मानें तो उपायुक्त ए दोड्डे के ड्रीम प्राेजेक्ट में से को खुले शौच से मुक्त बनाना है. श्री दोड्डे जब रामगढ़ के डीसी थे तो उस जिले को नंबर एक पर लाया था जाे आज भी बरकरार है.
पहले चरण में पांच प्रखंड होंगे ओडीएफ : पहले चरण में पूर्वी टुंडी, धनबाद, बाघमारा, गोविंदपुर एवं केलियासोल को खुला शौच मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है. टुंडी में अभी 7728, बाघमारा में 6707, गोविंदपुर में 4206 शौचालय बनाये जा चुके हैं. इसमें से धनबाद एवं पूर्वी टुंडी को 31 दिसंबर तक खुले में शौच मुक्त करने लक्ष्य रखा गया है. जिला को-ऑर्डिनेटर सुदीप दत्ता के अनुसार राज्य में धनबाद का नंबर चौथा आया है. कहा कि धनबाद प्रखंड की दामोदरपुर, बरडुभी, समसिखरा एवं नावाडीह पंचायत अगले 10 दिनों में खुला शौच मुक्त हो जायेंगी.
जागरूक हो रहे गांव के लोग : सुदीप दत्ता बताते हैं कि गांव के लोग अब काफी जागरूक हुए हैं. ऐस कोई दिन नहीं होता, जब लोग शौचालय बनाने के लिए कोई ना कोई आवेदन लेकर आते हैं. एक शौचालय बनाने पर सरकार की ओर से 12 हजार रुपये लाभुक को दिया जाता है. लाभुक चाहे तो श्रम दान और अधिक राशि लगाकर शौचालय को और बढ़ियां बना सकते हैं.
जागरूकता के लिए डॉक्यूमेंट्री फिल्म : लोगों को जागरूक करने के लिए जहां जल सहिया, मुखिया लोगों को प्रेरित कर रहे हैं, वहीं जागरूकता रथ आदि निकाले गये हैं. अब लोगों को इससे होने वाले फायदे सीधे उनकी समझ में आये, इसके लिए डॉक्यूमेंट्री फिल्म बन रही है. इसे सभी गांव एवं पंचायतों में दिखाया जायेगा. इस फिल्म में शौचालय से होने वाले फायदे, किसे 12 हजार रुपये मिलेंगे. कैसे यह राशि प्राप्त होगी, इन सबके बारे में विस्तृत जानकारी रहेगी. राज्य सरकार ने एेसी फिल्म सभी जिले में बनाने का निर्देश दिया है. इसमें जो सबसे बढ़ियां फिल्म होगी, उसे पुरस्कृत भी किया जायेगा.
आज शौचालय दिवस पर रैली निकलेगी : शनिवार को विश्व शौचालय दिवस है. इस मौके पर सुबह में विभाग की ओर से रैली निकाली जायेगी. लोगों को जागरूक करने के लिए स्लोगन लगी तख्तियां रहेंगी. शौचालय रहने पर क्या फायदा है और नहीं रहने पर क्या हानि है, इसकी जानकारी दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें