धनबाद: मनरेगा सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिला स्तरीय जन संवाद न्यू टाउन हॉल में आयोजित किया गया. इसमें कई क्षेत्रों की योजनाओं में हुई गड़बड़ी की बात सामने आने पर लोकपाल काशीनाथ चटर्जी ने जांच करवाने का आश्वासन दिया.
इसके बाद लोक पाल श्री चटर्जी ने बताया कि निरसा प्रखंड के आंकद्वारा में तालाब निर्माण में की जांच उच्चस्तरीय कमेटी से कराने के लिए डीसी को पत्र लिखा जायेगा. इसके अलावा टुंडी की मछियारा पंचायत के चैनपुर में तालाब निर्माण में हुई गड़बड़ी की जांच एक सप्ताह के अंदर वह खुद करेंगे.
बताया कि आज के जन संवाद में यह बात सामने आयी कि इस योजना के लिए काम मांगने वालों की कमी नहीं है, लेकिन इसमें मॉनीटरिंग का घोर अभाव रहा है. उन्होंने कहा कि यदि कहीं मशीन से काम होता है तो लोग उन्हें सूचना दें, तुरंत कार्रवाई की जायेगी. गोविंदपुर से लोगों ने सवाल उठाया कि मनरेगा की सड़क में बाहर से मजदूरों को लाकर काम कराया जा रहा है. इससे पहले कई प्रखंडों के मजदूरों ने समय पर भुगतान की मांग उठायी.
इस पर प्रोजेक्ट ऑफिसर प्रभात रंजन ने बताया कि मशीन की खराबी के कारण विलंब हुआ. शुक्रवार तक भुगतान हो जायेगा. कई लोगों ने आरोप लगाया कि कागज पर ही तालाब बना लिये गये हैं. रोजगार सेवक, पंचायत सेवक एवं मुखिया की मिलीभगत से जेसीबी मशीन से तालाब बन जा रहा है और पेमेंट भी हो जा रहा है.
टुंडी प्रमुख भवानी देवी ने यह मामला जब उठाया तो उसकी जांच कराने का आदेश दिया गया. कई क्षेत्रों में योजना नहीं होने के कारण मजदूरों को काम नहीं मिलने की शिकायत भी आयी. इस पर डीआरडीए निदेशक कृष्ण किशोर ने वहां के रोजगार सेवक को डांट पिलायी कि वहां योजना नहीं है तो उन्होंने प्रस्ताव क्यों नहीं भेजा. इस रोजगार सेवक ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर योजना बनाकर ले आयेंगे. जन संवाद में धनबाद की बीडीओ रिंकू कुमारी, निरसा की बीडीओ प्रीति किस्कू, टुंडी के बीडीओ सुरेंद्र प्रसाद सहित अन्य प्रखंडों के बीडीओ मौजूद थे. इसके अलावा सभी प्रखंडों कें बीपीओ, रोजगार सेवक, पंचायत सेवक आदि मौजूद थे.