धनबाद: गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कौआबांध से सोमवार को बरामद शव सबलपुर के अनिल दास (26) का है. अनिल के लापता होने की सूचना सात फरवरी को सरायढेला थाना में दी गयी थी. बादल दास ने अपने भाई अनिल की हत्या पुराने जमीन विवाद में कर देने का आरोप लगाया है. गांव के ही शंकर दास, अरुण दास,अरुण व सुदामा दास को नामजद किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस उलझन में है. पोस्टमार्टम में अनिल शरीर के बाहरी व आंतरिक हिस्से में कोई जख्म नहीं है.
पोस्टमार्टम कर डॉक्टरों ने बिसरा रिजर्व कर लिया है. बिसरा जांच के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा. थाना प्रभारी शंकर कामती का कहना है कि अनिल के शरीर में जहर पाया गया है. लोगों का कहना है कि अनिल ने जहर खा लिया था.
अनिल पांच फरवरी से ही लापता था. बादल ने अपने भाई के लापता होने की सूचना सात फरवरी को सरायढेला थाना में दी थी. पुलिस सूत्रों का कहना है कि पारिवारिक विवाद के कारण अनिल जहर खा लिया था. पांच फरवरी को रंगडीह व आसपास के इलाके में देखा गया था. एक-दो लोगों को उसने जहर खाने की बात कही थी. लोगों ने उसे घर या अस्पताल ले जाना चाहा तो वह नहीं गया. ऐसे लोग खुलकर पुलिस से कुछ बोलने से बच रहे हैं. अनिल भी जमीन का कारोबार करता था.