धनबाद: भाजपा का बहुचर्चित एक नोट, कमल पर वोट अभियान मंगलवार को यहां शुरू हुआ. पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आज जिले के हर प्रखंड में यह अभियान शुरू हुआ जो 18 फरवरी तक चलेगा. मंगलवार को माडा क्लब हीरापुर से हटिया तक एक नोट, कमल पर वोट अभियान चलाया गया.
नेतृत्व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राज सिन्हा ने किया. इस दौरान सभी दुकानदारों व राहगीरों से सहयोग राशि ली गयी. लोगों से अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की गयी. श्री सिन्हा ने कहा कि पार्टी जन सहयोग से ही चुनाव लड़ेगी. पारदर्शिता के लिए पार्टी यह अभियान पूरे देश में चला रही है.
अभियान में मनोज मालाकार, निर्मल प्रधान, अनुपम शरण, राकेश पांडेय, पप्पू साव, संजय शुक्ला, गुड्ड तिवारी सहित कई नेता शामिल थे. पुटकी प्रतिनिधि के अनुसार पुटकी में राज सिन्हा के साथ प्रखंड प्रभारी रोहित लाल सिंह, प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह, रवि सिन्हा, अभिमन्यु कुमार, सुप्रभात कुमार, लता देवी, विकास मिश्र, मनोज तांती, रिंकू शर्मा, राजेश मिश्र, भोला रवानी, सफदरअंसारी आदि थे.