Advertisement
ठेकेदार बने मेटों को शीघ्र बदलें : मुख्य सचिव
धनबाद. राज्य की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेसिंग में डीडीसी गणेश कुमार को निर्देश दिया कि मनरेगा योजना में काम करने वाले मेट ठेकेदार बन गये हैं. उन्हें एक सप्ताह में बदलकर एसएसजी की महिलाओं को मेट बनायें. सीएस ने कहा कि खासकर तोपचांची प्रखंड के सभी मेट योजना शुरू होने […]
धनबाद. राज्य की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेसिंग में डीडीसी गणेश कुमार को निर्देश दिया कि मनरेगा योजना में काम करने वाले मेट ठेकेदार बन गये हैं. उन्हें एक सप्ताह में बदलकर एसएसजी की महिलाओं को मेट बनायें. सीएस ने कहा कि खासकर तोपचांची प्रखंड के सभी मेट योजना शुरू होने के समय से ही बने हुए हैं, उन्हें तुरंत हटायें. आधार से बैंक अकाउंट जोड़ने का काम भी खिंचता चला जा रहा है, इसे भी एक सप्ताह में बंद करें. लगातार यही होता रहेगा तो फिर काम भी खिंचता चला जायेगा.
मुखिया का डिजिटल साइन सुरक्षित रखने का निर्देश : मुख्य सचिव ने मुखिया के डिजिटल साइन को भी सुरक्षित रखने का निर्देश दिया. इसके लिए डीडीसी को सभी मुखिया को पत्र लिखकर इसे सुरक्षित रखने को कहा गया. साइन को पंचायत, रोजगार सेवक एवं कंप्यूटर ऑपरेटर से भी दूर रखें, क्योंकि मुखिया के हस्ताक्षर से ही पैसे की निकासी भी होनी है, ऐसे में गलत निकासी हो सकती है.
प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा : प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले के 9 प्रखंड में कुल 5871 योजना का चयन किया गया है. इससे कुल 52 पंचायत कवर हो रहे हैं. सभी गांवों को खुले शौच से मुक्त करना है. इन योजनाओं के लिए शीघ्र ही राशि जिले को भेजी जा रही है. मौके पर सभी बीडीओ भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement