धनबाद : विधायक राज सिन्हा ने भाजपा कार्यकर्ताओं से दीपावाली में गरीबों के घर जा कर कम से कम एक दीया जलाने की अपील की है. ताकि हर वर्ग के लोगों के घर से अंधकार दूर हो सके.
Advertisement
गरीबों के घर एक-एक दीया जलायें भाजपा कार्यकर्ता : राज
धनबाद : विधायक राज सिन्हा ने भाजपा कार्यकर्ताओं से दीपावाली में गरीबों के घर जा कर कम से कम एक दीया जलाने की अपील की है. ताकि हर वर्ग के लोगों के घर से अंधकार दूर हो सके. शनिवार को बरटांड़ में भाजपा बरटांड़ मंडल की ओर से आयोजित दीप वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते […]
शनिवार को बरटांड़ में भाजपा बरटांड़ मंडल की ओर से आयोजित दीप वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने उक्त बातें कही. समारोह की अध्यक्षता बरटांड़ मंडल अध्यक्ष राजकुमार मंडल तथा संचालन पंकज सिन्हा ने किया. सिन्हा ने कहा कि हर कार्यकर्ता अपने घर में जलने वाले दीया की संख्या में कमी कर गरीबों के घर में जा कर पांच-पांच दीया जलायें. अगर पांच दीया जलाने में परेशानी हो तो कम से कम एक दीया जरूर जलायें. साथ ही चीन निर्मित लाइट व अन्य सामानों का बहिष्कार करने की अपील की.
भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि दीया-बाती बांटने का धनबाद विधायक का कार्यक्रम सराहनीय है. कार्यक्रम में भाजपा के जिला महामंत्री संजय झा, राम प्रसाद महतो, उपाध्यक्ष नितिन भट्ट, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अमलेश सिंह, अमरजीत कुमार, मनोज मालाकार, जगबंधु मंडल, अमित सिंह, अजय सहाय, रींकू सिन्हा, बंटी वर्णवाल, सुंदर कुशवाहा सहित कई नेता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement