Advertisement
सत्र 17-18 के लिए सीटों के निर्धारण को पहुंची टीम
धनबाद: नये सत्र (2017-18) में 50 या 100 सीटों पर नामांकन को लेकर मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) की तीन सदस्यीय टीम ने सोमवार को पीएमसीएच का औचक निरीक्षण किया. टीम ने इंफ्रास्ट्रक्चर व मैन पावर की भी जानकारी ली. टीम सुबह नौ बजे ही कॉलेज कैंपस पहुंच गयी. टीम में रंगारया मेडिकल कॉलेज, काकीनाड़ा […]
धनबाद: नये सत्र (2017-18) में 50 या 100 सीटों पर नामांकन को लेकर मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) की तीन सदस्यीय टीम ने सोमवार को पीएमसीएच का औचक निरीक्षण किया. टीम ने इंफ्रास्ट्रक्चर व मैन पावर की भी जानकारी ली. टीम सुबह नौ बजे ही कॉलेज कैंपस पहुंच गयी. टीम में रंगारया मेडिकल कॉलेज, काकीनाड़ा (आंध्र प्रदेश) के सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डाॅ डी़ अभिवर्द्धन, विजय नगर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (वेल्लारी, कर्नाटक) के माइक्रोबायोलॉजी के प्रोफेसर डॉ मारीराज जे और यूपी रूलर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च (इटावा, यूपी) के फिजियोलॉजी के एडिशनल प्रोफेसर डॉ कृति जायसवाल शामिल थे. टीम पीएमसीएच में लगभग नौ घंटे रही.
तीन भागों में बंटीं टीम : टीम के सदस्यों ने तीन भाग में बंट कर अलग-अलग निरीक्षण किया. डॉ कृति ने सबसे पहले लेक्चरर रूम, फिजियोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, पैथोलॉजी, एनाटॉमी सहित अन्य विभागों का दौरा किया. उनके साथ प्राचार्य डॉ अरुण कुमार, डॉ वी तिग्गा थे. डॉ मारीराज जे व डॉ कृति ने हॉस्टलों का जायजा लिया. प्राचार्य ने बताया कि अलग से सौ-सौ बेड के नये हॅास्टल बनने जा रहा है. इसकी स्वीकृति मिल गयी. टीम ने ऑडिटोरियम व सेंट्रल लाइब्रेरी का भी जायजा लिया.
सभी वार्डों का किया निरीक्षण : डॉ अभिवर्द्धन ने अस्पताल के सभी वार्ड व बेडों की संख्या, ऑर्थो, सर्जरी, नेत्र, इएनटी के ओटी व इंडोर, स्त्री व प्रसूति रोग विभाग के ओटी, लेबर रुम व इंडोर का हाल जाना. इसके बाद ओपीडी के इएनटी, सर्जरी, आॅर्थो, गायनी, शिशु रोग विभाग, दंत विभाग, एआरटी, कैंसर डिटेक्शन सेंटर, एआरटी, आइसीटीसी, चर्म रोग, ऑडियोलॉजी कक्ष आदि का निरीक्षण किया. टीम के साथ अधीक्षक डॉ आरके पांडेय, निश्चेतना विभागाध्यक्ष प्रो डॉ के विश्वास, सर्जरी विभागाध्यक्ष डाॅ डीपी भदानी, इएनटी विभागाध्यक्ष डॉ एके ठाकुर, डॉ आशुतोष कुमार, डॉ एस के चौरसिया आदि थे.
90 प्रतिशत इंफ्रास्ट्रक्चर पूरा, टीचिंग के कई पद खाली : कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि एमसीआइ की गाइड लाइन के अनुसार इंफ्रास्ट्रक्टर में लगभग 90 प्रतिशत काम पूरा हो गया है. सेंट्रल कैजुअलिटी, लाइब्रेरी, ऑडिटोरियम सहित कई बड़े काम पूरे हो गये हैं. यहां अलग से सुपर स्पेशिअलिटी के तहत कई बड़े काम शुरू हुए हैं. वहीं टीचिंग में प्रोफेसर के 18.75 प्रतिशत, एसोसिएट प्रोफेसर के 36 प्रतिशत, असिस्टेंट प्रोफेसर के 37.5 प्रतिशत, जेआर के 86.84 प्रतिशत पद खाली हैं. प्रबंधन का कहना है कि सभी खाली पदों को सरकार भर रही है.
एक ओर टीम कर रही थी निरीक्षण तो दूसरी ओर बदली जा रही थी चादर
अस्पताल में एमसीआइ के पदाधिकारी वार्ड का निरीक्षण कर रहे थे. उनके साथ पीएमसीएच के कई पदाधिकारी थे. दूसरी ओर नेत्र वार्ड, इएनटी व गायनी में बेड पर चादरें बदली जा रही थीं. कई जगहों की गंदगी को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया. पीएमसीएच में फिलहाल दोमंजिला इमारत में मरम्मत का काम चल रहा है. कुछ चिकित्सकों ने बताया कि इसके कारण भी गंदगी है.
अभी नहीं, अभी तो एमसीआइ वाले आये हैं
गायनी विभाग व ओपीडी में कई जगहों पर मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) डॉक्टरों से मिलने आये थे. इसी बीच एमसीआइ के पदाधिकारी वार्ड व ओपीडी में पहुंचे. इसके बाद एमआर से गुफ्तगू कर रहे चिकित्सक भी हरकत में आ गये. जल्दी-जल्दी कंधे पर बैग रखकर एमआर निकलते गये. एक डॉक्टर साहब ने कहा कि अभी मत आइये, एमसीआइ वाले आये हैं.
एप्रन के साथ भागे-भागे पहुंचे डॉक्टर
पीएमसीएच में एमसीआइ की टीम सुबह नौ बजे ही पहुंच गयी थी. कई चिकित्सक समय पर अस्पताल नहीं पहुंचे थे. कुछ चिकित्सकों ने फोन करके कइयों को बुलाया. एक डॉक्टर साहब बिना एप्रन के ही पहुंचे थे, इसके बाद एक स्टूडेंट के एप्रन पहनकर डॉक्टर वार्ड में आये. इधर, इमरजेंसी का भी रंग बदला-बदला नजर आ रहा था. यहां काफी संख्या में चिकित्सक, जूनियर डॉक्टर व इंटर्न तैनात थे. इमरजेंसी में कई दिनों के बाद काफी साफ-सफाई की गयी थी.
फिर से सौ सीटों पर नामांकन की उम्मीद
नये सत्र को लेकर एमसीआइ की टीम आयी है. कॉलेज में पहले से काफी बदलाव व सुधार हुआ है. आशा है कि अगले सत्र में पीएमसीएच को फिर से सौ सीटों पर नामांकन का मौका मिलेगा.
डॉ अरुण कुमार, प्राचार्य, पीएमसीएच.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement