Advertisement
जेपी के विचारों से युवा पीढ़ी को जोड़ें : सांसद
धनबाद: लोकनायक जयप्रकाश नारायण समिति की ओर से मंगलवार को जेपी चौक पर लोकनायक की 114वीं जयंती मनायी गयी. समारोह के मुख्य अतिथि सांसद पीएन सिंह ने कहा कि जयप्रकाश नारायण के कार्यक्रम एवं विचारों से युवा पीढ़ी को जोड़ा जाना चाहिए. विशिष्ट अतिथि मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि जेपी के सपनों को साकार […]
धनबाद: लोकनायक जयप्रकाश नारायण समिति की ओर से मंगलवार को जेपी चौक पर लोकनायक की 114वीं जयंती मनायी गयी. समारोह के मुख्य अतिथि सांसद पीएन सिंह ने कहा कि जयप्रकाश नारायण के कार्यक्रम एवं विचारों से युवा पीढ़ी को जोड़ा जाना चाहिए.
विशिष्ट अतिथि मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि जेपी के सपनों को साकार करते हुए 6 हजार युवाओं को कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण दिया गया. उन्होंने जेपी स्मारक भवन बनाने का आश्वासन दिया.
अध्यक्षता कर रहे श्याम सुंदर प्रसाद ने कहा कि संपूर्ण क्रांति के सपनों को साकार करने के लिए अन्य कार्यक्रमों का आयोजन करना होगा. अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रो नरेश कुमार अंबष्ट ने कहा कि क्या हम लोकनायक को अतीत के नायक के रूप में याद करना चाहते हैं या उनके विचार भारत के भविष्य की आशा के रूप में. कार्यक्रम को वीरेंद्र ठाकुर, केबी सहाय, विश्वनाथ बागी, हरिश जोशी, हरि प्रकाश लाटा, डापीसीएलदास, राजेंद्र राही ने भी संबोधित किया. संचालन लाल वर्मा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन अरूण राय ने किया. मौके पर नारायण महतो, सत्यप्रकाश, राजेंद्र कुमार, अरविंद सिन्हा, रूपेश सिन्हा, जयकिशन, अंजली, सतीश सिन्हा, प्रो सरिता श्रीवास्तव, नागेंद्र प्रसाद शुक्ला, हुकूम चंद्र अग्रवाल, संजय बक्शी, विजय लाल, दिलीप सिन्हा मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement