Advertisement
दिखावे के लिए न करें समाज का काम
धनबाद: समाज के लिए जो भी काम करते हैं, उसे दिखावे के लिए नहीं करें. माता-पिता का जैसा संस्कार रहेगा, उसे ही बच्चे ग्रहण करते हैं. बच्चों को अच्छा संस्कार दें. ये बातें बाबा गुरुपद संभवराम ने कही. वह श्री सर्वेश्वरी समूह के 56वें स्थापना दिवस के मौके पर जयप्रकाश नगर स्थित आश्रम में बुधवार […]
धनबाद: समाज के लिए जो भी काम करते हैं, उसे दिखावे के लिए नहीं करें. माता-पिता का जैसा संस्कार रहेगा, उसे ही बच्चे ग्रहण करते हैं. बच्चों को अच्छा संस्कार दें. ये बातें बाबा गुरुपद संभवराम ने कही. वह श्री सर्वेश्वरी समूह के 56वें स्थापना दिवस के मौके पर जयप्रकाश नगर स्थित आश्रम में बुधवार को आयोजित गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 21 सितंबर को यानी आज दिन-रात बराबर है. इससे संदेश मिलता है कि ईश्वर सभी के लिए बराबर है. उन्होंने सर्वेश्वरी समूह के आध्यात्मिक एवं सामाजिक विशेषताओं पर विशेष रूप से विवेचना की. उन्होंने सामाजिक एवं पारिवारिक जीवन को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया.
पूरे विश्व में कोई जोड़ नहीं : गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे सिंफर के निदेशक पीके सिंह ने कहा कि भारतीय सभ्यता और संस्कृति का पूरे विश्व में कोई जोड़ नहीं है. भारत की संस्कृति और सभ्यता के पीछे हमारे संस्कार हैं.
समूह के कार्य प्रेरणादायी : गोष्ठी के विशिष्ठ अतिथि विधायक राज सिन्हा ने श्री सर्वेश्वरी समूह के जनकल्याणकारी कार्यों की प्रशंसा करते हुए समूह के कार्यों में सहयोग करने की बात कही. इससे पहले अशोक मेहता, डॉ सुधीर कुमार सिंह, सुरेंद्र सिंह, निरंजन सिंह, प्रो संजय सिंह ने समूह के संस्थान द्वारा समाज के उत्थान , बच्चों की शिक्षा व्यवस्था एवं उन्हें पारिवारिक तथा सामाजिक संस्कार का समावेश कराने, ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा व्यवस्था मुहैया कराने तथा समरसता लाने जैसे कार्यक्रमों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला. गोष्ठी का संचालन किरण सिंह ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन आरके पांडेय ने दिया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु भी उपस्थित थीं.
बाबा कीनाराम की प्रतिमा का अनावरण
सर्वप्रथम आश्रम में बाबा कीनाराम की प्रतिमा का अनावरण किया गया. इसके पूर्व बाबा गुरुपद संभवराम ने ध्वजारोहण किया. इसके बाद सूक्ष्म प्रसाद का वितरण किया गया. सुबह में आश्रम से प्रभात फेरी निकाली गयी, जो पुलिस लाइन, हीरापुर हटिया, बरमसिया, शक्ति मंदिर, बैंक मोड़, श्रमिक चौक, विशुनपुर होते हुए आश्रम में आकर समाप्त हुई. इसमें सैकड़ों श्रद्धालु एवं शिष्य अपने – अपने वाहनों से ‘सर्वेश्वरी त्वमं शरणागतम्’ का उद्घोष कर रहे थे. आगे-आगे मोटरसाइकिल पर भक्त चल रहे थे, उसके पीछे एक वाहन पर बाबा का तैल चित्र लगा हुआ था. उसके पीछे अन्य शिष्य थे. कार्यक्रम में डॉ मनोज सिंह, राजकुमार अग्रवाल, भगवान तिवारी, राजदेव सिंह, प्रदीप सिंह, सच्चिदानंद राय, महेंद्र भगानिया आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement