22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदी का सर्वाधिक प्रयोग करें : महाप्रबंधक, कार्मिक

धनबाद: बीसीसीएल में राजभाषा पखवारा के दौरान सोमवार को कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों के स्कूली बच्‍चों के लिए हिंदी ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कोयला नगर स्थित डीएवी पब्लिक स्‍कूल में किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि महाप्रबंधक (कार्मिक) सोलोमन कुदादा ने आधुनिक काल के साहित्यकार सुमित्रा नंदन पंत की तस्वीर पर माल्यार्पण व […]

धनबाद: बीसीसीएल में राजभाषा पखवारा के दौरान सोमवार को कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों के स्कूली बच्‍चों के लिए हिंदी ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कोयला नगर स्थित डीएवी पब्लिक स्‍कूल में किया गया.

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि महाप्रबंधक (कार्मिक) सोलोमन कुदादा ने आधुनिक काल के साहित्यकार सुमित्रा नंदन पंत की तस्वीर पर माल्यार्पण व श्रद्धांजलि दे कर की. इस दौरान उन्होंने पंत जी के जीवन से जुड़े महत्‍वपूर्ण पक्षों पर अपने विचार रखे.

श्री कुदादा ने स्‍कूली बच्‍चों को हिंदी के प्रति उनके उत्‍साह के लिए प्रशंसा की और देश की संपर्क एवं जनभाषा हिंदी का सर्वाधिक प्रयोग अपने जीवन में करने की अपील की. मौके पर डीएवी स्कूल के हिंदी के विभागाध्यक्ष आरके सिंह ने पंत जी की जीवन पर प्रकाश डाला. उप प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा, दिलीप कुमार सिंह, श्याम नारायण सिंह, महेंद्र कुमार सिंह, यूएन तिवारी, ईशानी चौधरी, अनिरूद्ध नोनिया, वंदना देवी आदि उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें