कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि महाप्रबंधक (कार्मिक) सोलोमन कुदादा ने आधुनिक काल के साहित्यकार सुमित्रा नंदन पंत की तस्वीर पर माल्यार्पण व श्रद्धांजलि दे कर की. इस दौरान उन्होंने पंत जी के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण पक्षों पर अपने विचार रखे.
श्री कुदादा ने स्कूली बच्चों को हिंदी के प्रति उनके उत्साह के लिए प्रशंसा की और देश की संपर्क एवं जनभाषा हिंदी का सर्वाधिक प्रयोग अपने जीवन में करने की अपील की. मौके पर डीएवी स्कूल के हिंदी के विभागाध्यक्ष आरके सिंह ने पंत जी की जीवन पर प्रकाश डाला. उप प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा, दिलीप कुमार सिंह, श्याम नारायण सिंह, महेंद्र कुमार सिंह, यूएन तिवारी, ईशानी चौधरी, अनिरूद्ध नोनिया, वंदना देवी आदि उपस्थित थीं.