धनबाद: सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा है कि योजनाओं की जांच में अधिकारी लेट-लतीफी बंद करें. समय पर योजनाओं की जांच नहीं होने से गलत काम करने वालों को प्रोत्साहन मिलता है. समाहरणालय सभागार में शनिवार को दिशा की पहली बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद ने उक्त बातें कहीं.
बैठक में गिरिडीह के सांसद रवींद्र पांडेय, सिंदरी के विधायक फूलचंद मंडल, निरसा के विधायक अरूप चटर्जी, धनबाद के विधायक राज सिन्हा, बाघमारा के विधायक ढुलू महतो, उपायुक्त ए दोड्डे, नगर आयुक्त रमेश घोलप, उप विकास आयुक्त रमेश घोलप, एडीएम (विधि-व्यवस्था) पीएन मिश्र, एडीएम (आपूर्ति) शशि प्रकाश झा, अपर समाहर्ता सत्येंद्र कुमार, डीआरडीए के निदेशक रविराज शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी महेश संथालिया सहित कई अधिकारी मौजूद थे. बैठक में डीडीसी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में 6434 डोभा का निर्माण शुरू हुआ है जिसमें 5198 डोभा पूर्ण हो चुके हैं. मनरेगा मजदूरों के पोस्ट आॅफिस के खाता को बैंको में खुलवाया जा रहा है.
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की जांच करायें
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाइ) में गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही हैं. निर्देश दिया कि इस योजना अन्तर्गत जिन पर अभी काम चल रहा है ऐसे दो सड़कों को उपायुक्त चिह्नित कर उसकी जांच करवायेंगे कि सड़क मानक के अनुरूप बन रही है या नहीं. बैठक में कार्यपालक अभियंता को एक माह के अंदर ऐसी कच्ची सड़कों को जिसे बनवाने की आवश्यकता है या जो सड़क खराब है का सर्वे कर सूची एवं डीपीआर तैयार कराने का निर्देश दिया गया. सिंदरी के विधायक फूलचंद मंडल ने गोविंदपुर-चुटियारो तथा सांसद संजीव कुमार के प्रतिनिधि ने कोलहर-मनियाडीह सड़क में गड़बड़ी का मामला उठाया. डीडीसी की अध्यक्षता में कमेटी बना कर जांच कराने का निर्णय लिया गया.
शहरी क्षेत्र के प्रत्येक अंचल में पार्क बनेगा
बैठक में नगर निगम के मुख्य अभियंता ने बताया कि सीवरेज सुविधा, वाटर ड्रेनेज, पैदल मार्ग, गैर मोटरी कृत और सार्वजनिक परिवहन सुविधा आदि के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है. पार्क सौन्दर्यीकरण के संबंध में बैठक में निर्देश दिया गया कि प्रत्येक अंचल में एक पार्क लिया जाये. स्वच्छ भारत मिशन के संबंध में कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल ने बताया कि बेसलाइन सर्वे में अयोग्य लोगो के नाम को काटना तथा योग्य लोगों के नाम को जोड़ने का काम चल रहा है. चिरकुंडा नगर पंचायत के अध्यक्ष ने बताया कि वार्ड नम्बर 13 एवं 7 खुले में शौच से मुक्त हो चुका है. बैठक में सिविल सर्जन ने बताया कि जिला में 38 चिकित्सक पदस्थापित हैं. सांसद ने कहा कि चिकित्सकों का रोस्टर बनाया जाये ताकि सप्ताह में कम से कम एक दिन चिकित्सक अस्पताल में जायें. कहा कि रोस्टर को डीसी से मंजूरी दिलायें. साथ ही सिविल सर्जन को सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य मेला आयोजित करने का निर्देश दिया गया.