धनबादः पीएमसीएच में 29 घंटे से एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी है. लाश को शव गृह में नहीं रख कर इमरजेंसी के एक कोने में रख दिया गया है. अभी तक लाश की शिनाख्त करने कोई नहीं आया. ज्ञात हो कि बरवाअड्डा थाना अंतर्गत भितिया मोड़ के पास मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग जा रहे थे.
इसी बीच मोटरसाइकिल के सामने एक साइकिल सवार आ गया. जिससे अनियंत्रित हो कर मोटरसाइकिल चालक एक पेड़ से टकरा गया. इससे तीनों लोग घायल हो गये. इसके बाद स्थानीय पुलिस व लोगों ने दो को पीएमसीएच व एक को सेंट्रल अस्पताल में भरती कर दिया. घटना शाम पांच बजे की है. जहां एक व्यक्ति ने पीएमसीएच में दम तोड़ दिया. एक की हालत गंभीर बतायी जाती है. सेंट्रल में भरती युवक की स्थिति भी गंभीर है. बताया जाता है कि मृतक लिफ्ट लेकर मोटरसाइकिल में बैठा था.