धनबाद: जेबीसीसीआइ-10 के गठन की प्रक्रिया शुरू होते ही यह सवाल उठने लगा है कि इसमें बीसीसीएल के कितने प्रतिनिधि होंगे. क्या पांचों श्रमिक संगठनों से होंगे? कोलियरी इलाकों में इस पर चरचा और बहस जारी है.
जनता मजदूर संघ (कुंती गुट) के संयुक्त महामंत्री व झरिया विधायक संजीव सिंह का हिंद मजदूर सभा से (एचएमएस) जाना तय है. श्री सिंह नौवें जेबीसीसीआइ के भी सदस्य रहे हैं. इस बार के जेबीसीसीआइ में हिंद मजदूर सभा की एक सीट बढ़ी है, इसलिए यह चर्चा है कि क्या इसकी सीट और बढ़ेगी.
अन्य यूनियनों की स्थिति
भारतीय मजदूर संघ की भी एक सीट बढ़ कर तीन से चार हो गयी है. यहां बीएमएस से संबंधित धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ है. नौवें जेबीसीसीआइ में वैकल्पिक सदस्य के रूप में मुबारक हुसैन थे. वह रिटायर हो गये हैं. सूत्रों के मुताबिक वैकल्पिक सदस्य के रूप धकोकसं को एक प्रतिनिधित्व मिलेगा. यह किसे मिलेगा, अभी तय नहीं है. इसके कोल फेडरेशन ने नाम बीएमएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पास नाम भेज दिया है. शुक्रवार को अध्यक्ष की अनुमति मिलने की संभावना है. वहीं जानकार इससे इनकार करते हैं. उनका कहना है कि फेडरेशन के अध्यक्ष बीके राय और महामंत्री प्रदीप दत्त झारखंड से ही हैं. ऐसे में यहां से किसी को प्रतिनिधित्व नहीं भी मिल सकता है.
इंटक : नौवें जेबीसीसीआइ में इंटक के छह सदस्य थे. लेकिन आरसीएमएस विवाद के कारण दो सीट खाली रह गयी थी. इस बार इंटक की सीटें घट कर छह से चार हो गयी हैं. नौवें जेबीसीसीआइ में इंटक ने यहां के किसी नेता को जगह नहीं दी थी. इस बार भी वही संभावना है. नौवें जेबीसीसीआइ में संजीवा रेड्डी, वी वेंकट राव सिंगरेंनी से, राजेंद्र सिंह और प्रभात गोस्वामी इसीएल से, एसक्यू जामा, जीवीआप शर्मा डब्ल्यूसीएल से श्रीवल्लभ पाणीग्रही एमसीएल एवं राम अवतार अलगमकर ने एसइसीएल से प्रतिनिधित्व किया था. प्रभात गोस्वामी एवं पाणीग्रही का निधन हो चुका है. उनकी जगह उसी कंपनी के प्रतिनिधि होंगे.
सीटू : बिहार कोलियरी कामगार यूनियन यहां सीटू से संबंधित है. इसके महामंत्री एसके बक्सी पिछले कई जेबीसीसीआइ में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. नौवें जेबीसीसीआइ में सदस्य रह चुके हैं. लेकिन स्वास्थ्य कारणों से इस बार नहीं जायेंगे. दसवें जेबीसीसीआइ में वैकल्पिक सदस्य की जगह मिलने की संभावना जतायी जा रही है. यह जगह किसे मिलेगी यह तय नहीं है. लेकिन इतना तय है कि किसी मासस नेता को जगह नहीं मिलेगी, सीपीएम से जुड़े नेता को ही जगह मिलेगी.
एटक : दसवें जेबीसीसीआइ में एटक के कोटे से यहां से किसी को प्रतिनिधित्व नहीं मिलेगा. एटक ने अपने सदस्यों के नाम तय भी कर लिये हैं. एटक से संबद्ध यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के महामंत्री लखन लाल महतो वैकल्पिक सदस्य होंगे, जो सीसीएल एवं बीसीसीएल का प्रतिनिधित्व करेंगे. हालाकि श्री महतो सीसीएल के हैं.