24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

35 लाख का प्रलोभन दे एक लाख रु. ठग लिये

धनबाद : विनोदनगर रेलवे लाइन निवासी आदर्श कुमार से लकी ड्रॉ के नाम पर एक लाख की ठगी कर ली गयी. आदर्श ने धनबाद थाना में मामले की शिकायत की है. पुलिस ने आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. कैसे की गयी ठगी आदर्श के अनुसार : मेरे मेल आइडी पर यूके […]

धनबाद : विनोदनगर रेलवे लाइन निवासी आदर्श कुमार से लकी ड्रॉ के नाम पर एक लाख की ठगी कर ली गयी. आदर्श ने धनबाद थाना में मामले की शिकायत की है. पुलिस ने आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

कैसे की गयी ठगी
आदर्श के अनुसार : मेरे मेल आइडी पर यूके से मेल आया कि सालाना होने वाले लकी ड्रॉ में मैं 35 लाख रुपये का विजेता बना हूं. इसके बाद प्रेम नामक व्यक्ति का एक फोन भी आया. कहा : दिल्ली से बोल रहा हूं. आप 35 लाख रुपये जीते हैं, जिसे लेने के लिए दस हजार रुपये आपको फाइल खोलने के लिए देने होंगे. मैंने प्रेम के बताये एकाउंट, जो कैनरा बैंक में श्वेता पॉल के नाम से है, में दस हजार रुपये डाल दिये.
इसके बाद फिर फोन आया कि 20 हजार रुपये पैसा कंवर्ट करने के लिए देना होगा. मैंने श्वेता पॉल के नाम से बैंक ऑफ इंडिया में 20 हजार रुपये डाले. दस दिनों बाद फिर प्रेम का फोन आया कि 30 हजार रुपये टैक्स के लिए देना होगा. इस बार आदर्श ने इनकार कर दिया. फिर प्रेम ने फोन किया कि सर से बात हो गयी है हमारी. तुम्हें 1.5 लाख रुपये देने होंगे. इस बार भी आदर्श ने कोई जबाब नहीं दिया तो प्रेम ने फिर फोन कर कहा कि 75 हजार ही दे दो. तुम्हारी जीत की सारी रकम तुम्हारे एकाउंट में चली जायेगी. आदर्श ने इंडियन ओवरसीज बैंक में श्वेता पॉल के खाते में 78 हजार पांच सौ रुपये डाल दिये. लेकिन उसकी जीत की रकम नहीं मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें