24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरवाअड्डा में शिफ्ट होगा समाहरणालय

धनबाद : धनबाद समाहरणालय बरवाअड्डा स्थित हवाई अड्डा में शिफ्ट हो सकता है. अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अगले दो-तीन वर्षों के दौरान इस योजना को अमली जामा पहना दिया जायेगा . अभी समाहरणालय शहर के बीचों-बीच अवस्थित है. इसका निर्माण वर्ष 1956 में धनबाद के अलग जिला बनने के बाद हुआ था. बिहार […]

धनबाद : धनबाद समाहरणालय बरवाअड्डा स्थित हवाई अड्डा में शिफ्ट हो सकता है. अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अगले दो-तीन वर्षों के दौरान इस योजना को अमली जामा पहना दिया जायेगा .

अभी समाहरणालय शहर के बीचों-बीच अवस्थित है. इसका निर्माण वर्ष 1956 में धनबाद के अलग जिला बनने के बाद हुआ था. बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह ने उद्घाटन किया था. इसके बगल में ही अनुमंडल कार्यालय, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय है. लेकिन विभागों की संख्या बढ़ने से वर्तमान समाहरणालय परिसर छोटा पड़ने लगा है. इसको देखते हुए नये समाहरणालय भवन के लिए वैकल्पिक स्थानों की तलाश हो रही है.
इसमें बरवाअड्डा स्थित हवाई अड्डा पर गंभीरता से विचार हो रहा है. सनद हो कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बरवाअड्डा एयरपोर्ट को विस्तारीकरण के लिए अनफिट करार दिया है. यहां एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए पर्याप्त जमीन भी नहीं है. यहां पर समाहरणालय भवन बनाने के लिए पर्याप्त जमीन है. एक साथ यहां कई सरकारी दफ्तर शिफ्ट हो सकते हैं.
बलियापुर में एयरपोर्ट पर मंथन : प्रशासनिक महकमा में बलियापुर में एयरपोर्ट बनाने के लिए मंथन चल रहा है. नागर विमानन विभाग इस पर स्वीकृति भी दे चुका है. अभी नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा झारखंड से ही सांसद हैं. अगर थोड़ी सी राजनीतिक दबाव बने तो धनबाद में कॉमर्शियल एयरपोर्ट का सपना साकार हो सकता है.
योजना पर गंभीरता पूर्वक हो रहा विचार.
नये समाहरणालय भवन के लिए कई स्थल देखा गया है. बरवाअड्डा एयरपोर्ट वाला स्थल सबसे अच्छा है. वहां नया समाहरणालय बनाया जा सकता है.
ए दोड्डे, उपायुक्त, धनबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें