24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे प्रखंड में शिक्षकों की तमाम प्रतिनियुक्ति रद्द

धनबाद: उपायुक्त प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को स्थापना समिति की हुई बैठक में दूसरे प्रखंड में शिक्षकों की तमाम प्रतिनियुक्ति रद्द करने की घोषणा की गयी है. नियमों को दरकिनार कर शिक्षकों की इस प्रतिनियुक्ति को उपायुक्त ने गंभीरता से लेते हुए आदेश दिया है कि अब कोई भी प्रतिनियुक्ति अकेला अधिकारी नहीं […]

धनबाद: उपायुक्त प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को स्थापना समिति की हुई बैठक में दूसरे प्रखंड में शिक्षकों की तमाम प्रतिनियुक्ति रद्द करने की घोषणा की गयी है.

नियमों को दरकिनार कर शिक्षकों की इस प्रतिनियुक्ति को उपायुक्त ने गंभीरता से लेते हुए आदेश दिया है कि अब कोई भी प्रतिनियुक्ति अकेला अधिकारी नहीं करेगा. स्थापना समिति के माध्यम से की जायेगी. संबंधित अधिकारी अब केवल अनुशंसा करेंगे. उपायुक्त के आदेश से 350-400 शिक्षक प्रभावित हुए हैं. बैठक में 56 ओवर यूनिट शिक्षकों का सामंजन करने पर मुहर लगायी गयी.

जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह ने बताया कि कुछ म्यूचुअल स्थानांतरण जो अंतर जिला से संबंधित है, उसका प्रस्ताव भेजा जायेगा.ऐच्छिक स्थानांतरण के आये आवेदन पर परीक्षा के कारण फिलहाल विचार नहीं हो सका है. इस पर जून के अंत तक कोई निर्णय होगा. विदित हो कि प्रतिनियुक्ति रद्द करने के क्रम में बीइइओ कार्यालय, बीडीओ कार्यालय, जिला साक्षरता वाहिनी कार्यालय में लिपिक की भी प्रतिनियुक्ति रद्द कर दी गयी है.

विदित हो कि नियम के अनुसार जरूरत को देखते हुए प्रतिनियुक्ति प्रखंड में ही होनी चाहिए. लेकिन गलत तरीके से ऐसा नहीं हुआ था. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय, जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह, मिथिलेश पांडेय सहित शिक्षा विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें