22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीवीसी आज से चार घंटे बिजली कटौती करेगा

धनबाद : शुक्रवार से बिजली संकट और गहरायेगा. डीवीसी पहले की तरह दो घंटे सुबह और दो घंटे शाम में बिजली कटौती करेगा. डीवीसी सूत्रों ने बताया कि झारखंड बिजली वितरण निगम पर डीवीसी का बकाया होने की वजह से डीवीसी के उच्च प्रबंधन ने चार घंटे कटौती करने का निर्णय लिया है. पेमेंट नहीं […]

धनबाद : शुक्रवार से बिजली संकट और गहरायेगा. डीवीसी पहले की तरह दो घंटे सुबह और दो घंटे शाम में बिजली कटौती करेगा. डीवीसी सूत्रों ने बताया कि झारखंड बिजली वितरण निगम पर डीवीसी का बकाया होने की वजह से डीवीसी के उच्च प्रबंधन ने चार घंटे कटौती करने का निर्णय लिया है. पेमेंट नहीं होने के कारण डीवीसी को कोयले का संकट होने लगा है. बिना पेमेंट के काेयला कंपनी ने भी कोयला देने से इनकार कर दिया है. विदित हो कि 2014 में कई महीनों तक डीवीसी ने बकाया वसूली के लिए रोज छह-छह घंटे तक बिजली कटौती की थी.

रघुवर दास की सरकार बनने के कई महीनों के बाद मसला हल हुआ और कटौती खत्म की गयी. ऊमस भरी गरमी में बिजली नहीं रहने से लोगों की परेशानी का अंदाजा लगाया जा सकता है.
आधे शहर में आज नौ घंटे बिजली नहीं रहेगी
इधर डीवीसी के ब्रेकर में आयी खराबी के कारण शुक्रवार को गणेशपुर वन एवं टू में काम होने कारण बिजली नहीं रहेगी. डीवीसी के अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने बताया कि मनईटांड़, पुराना बाजार, टेलीफोन एक्सचेंज रोड, धोबाटांड़, मुकंदा, कुसुंडा बस्ताकोला में सुबह नौ बजे से शाम के छह बजे तक बिजली गुल रहेगी. जबकि गणेशपुर टू से जुड़े क्षेत्रों से जुड़े आइएसएम, सिंफर एवं भूली में सुबह में नौ बजे से 12 बजे दिन तक बिजली गुल रहेगी.
ब्रेकर खराब होने की वजह से गुरुवार को किसी तरह इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की गयी.
बुधवार की रात को भी पुराना बाजार एवं उसके आसपास के क्षेत्र में रात भर बिजली आती-जाती रही. गुरुवार की सुबह में भी सात बजे से अाठ बजे तक और नौ बजे से 11 बजे तक बिजली गुल रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें