पुटकी : भागाबांध ओपी क्षेत्र अंतर्गत केंदुआडीह बस्ती स्थित तालाब में डूब कर बांधटोला केंदुआडीह निवासी लक्ष्मी नारायण महतो (36) नामक युवक की मृत्यु हो गयी. मृतक केंदुआडीह देवमुनी चौक में रेडिमेड कपड़े की दुकान चलाता था. मृतक अपने पीछे पत्नी समेत दो पुत्री व एक पुत्र छोड़ गया है. घरवालों के मुताबिक लक्ष्मी मिर्गी के रोग से पीड़ित था. वह अहले सुबह घर के तालाब में स्नान करने गया था. संभावना जतायी जा रही है कि नहाने के दौरान ही उसे मिर्गी का दौड़ा पड़ गया होगा.
आसपास किसी के नहीं होने से तालाब में डूब गया होगा. आनन-फानन में तालाब में डूबे युवक को पानी से बाहर निकाल कर घर लाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी कौशलेंद्र प्रसाद पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.