23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घूस की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए

जो सही वही करें. नये डीसी ने बैठक कर कहा धनबाद : उपायुक्त ए डोड्डे ने अपनी पहली ही बैठक में अधिकारियों को जता दिया कि उनकी काम करने की शैली कैसी होगी. उन्होंने पदाधिकारियों से साफ तौर पर कहा कि जो सही हो उसे कीजिए, पैसों के लेन-देन (रिश्वतखोरी) की शिकायत बिल्कुल नहीं मिलनी […]

जो सही वही करें. नये डीसी ने बैठक कर कहा

धनबाद : उपायुक्त ए डोड्डे ने अपनी पहली ही बैठक में अधिकारियों को जता दिया कि उनकी काम करने की शैली कैसी होगी. उन्होंने पदाधिकारियों से साफ तौर पर कहा कि जो सही हो उसे कीजिए, पैसों के लेन-देन (रिश्वतखोरी) की शिकायत बिल्कुल नहीं मिलनी चाहिए. अच्छा काम करेंगे तो अपने पीछे मुझे पायेंगे.
श्री डोड्डे सोमवार को जिले के पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय के सभागार में समीक्षा बैठक कर रहे थे. उन्होंने कहा कि काम करने के लिए सभी लोगों को सरकार की ओर से वेतन मिलता है. कभी किसी के दबाव में आकर गलत काम नहीं करें. जहां कहीं परेशानी हो सीधे मुझसे कहें. उन्होंने कहा कि हर विभाग के साथ वे मीटिंग करेंगे फिर उसकी समीक्षा 15 दिनों बाद करेंगे. उसकी प्रगति अगली बैठक में दिखनी चाहिए.
श्री डोड्डे ने कहा कि सभी पदाधिकारी व्हाट्स ऐप से जुड़ जायें.
गोपनीय में बाहरी लोगों से नहीं मिलेंगे : उपायुक्त ने कहा कि वे गोपनीय कार्यालय में किसी भी बाहरी व्यक्ति से नहीं मिलेंगे. गोपनीय में सिर्फ सरकारी पदाधिकारी ही मिलने आयेंगे.
डोभा गायब नहीं होने चाहिए : डीसी ने कहा कि डोभा निर्माण में गड़बड़ी की कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए. जितना निर्माण हो चुका है वहीं काम बंद कर दीजिए. अब बरसात के बाद काम होगा. जो डोभा बन चुका है उसकी फोटोग्राफी करा लें साथ ही एमआइएस भी करा लें. वे गायब नहीं होने चाहिए. पंचायत सचिवालयों का गठन भी 15 दिनों में करने का निर्देश दिया.
भू-अर्जन को तीन भागों में बांटकर कमेटी बनी : उपायुक्त ने कहा कि एनएच की तीन सड़क है. भू-अर्जन के लिए तीन कमेटी काम करेंगी. उन्होंने कहा कि इससे भू-अर्जन में आ रही बाधा तुरंत दूर होगी. उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी केंद्र बनाने के लिए जो भी बाधाएं आ रही है उसे तुरंत दूर कर लें. उन्होंने समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रतिदिन कितने बच्चे आते हैं उनके बारे में प्रतिदिन की फोटोग्राफी करायें.
वाणिज्यकर, स्वास्थ्य और बिजली विभाग के पदाधिकारी नहीं आये : बैठक में वाणिज्यकर, ऊर्जा, स्वास्थ्य विभाग एवं वाणिज्यकर विभाग के पदाधिकारी मौजूद नहीं थे. वाणिज्यकर विभाग के पदाधिकारी की खोज भी की गयी .
बैठक में डीडीसी गणेश कुमार, एडीएम (विधि-व्यवस्था) पीएन मिश्रा, अपर समाहर्ता सत्येंद्र कुमार, खनन पदाधिकारी प्रदीप कुमार साह, जिला कल्याण पदाधिकारी, सभी बीडीओ, सीओ भी मौजूद थे.
व्हाट्स ऐप पर सभी पदाधिकारियों को जुड़ने का दिया निर्देश
हर 15 दिन पर करेंगे विभागीय काम-काज की समीक्षा
जिले के गांव-गांव का करेंगे निरीक्षण
क्या-क्या दिये निर्देश
मुख्यमंत्री जन वन योजना के अंतर्गत आवेदन रेंजर या वन प्रमंडल पदाधिकारी के स्तर से संबंधित सीओ को भेजा जायेगा. सीओ एक सप्ताह के अंदर सत्यापन करेंगे. हर 15 दिन पर इसकी समीक्षा हाेगी.
जहां डोभा का निर्माण हो गया है वहां अब पौधरोपण होगा. पौधा वन प्रमंडल उपलब्ध करायेगा.
जिला सहकारिता पदाधिकारी फसल बीमा योजना से सभी किसानों को संबद्ध करें.
अापूर्ति विभाग यह सुनिश्चित करे कि किसी भी अयोग्य लाभुक के पास कार्ड न रहे. बीडीओ, एमओ एवं डीलर के साथ बैठक कर लाभुक का चयन करें. दो माह बाद सेंपल सर्वे भी कराया जायेगा.
शिक्षा विभाग विद्यालयों में पंखा, बिजली, वायरींग का काम अगस्त के प्रथम सप्ताह तक कर ले. कक्षा 1 से 4 तक के छात्र- छात्राओं का बैंक खाता खोले. कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति का उपयोगिता प्रमाण-पत्र एवं छात्रवृत्ति प्राप्त छात्र-छात्राओं की सूची एक सप्ताह अंदर दे. जिन स्कूलों में अधिक छात्र-छात्राएं फेल हुए हैं उनकी भी सूची देने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक को दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें