30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हीरापुर की किताब दुकानों में छापा

दो हजार पायरेटेड किताबें की गयीं जब्त दो हिरासत में, दो फरार धनबाद : हीरापुर की चार किताब दुकानों से शनिवार को करीब दो हजार पायरेटेड किताबें जब्त की गयी. गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली व आगरा के प्रकाशक एस चांद व एसबीपीडी की टीम धनबाद पहुंची थी. यहां पुलिस की सहायता से दुकानों […]

दो हजार पायरेटेड किताबें की गयीं जब्त

दो हिरासत में, दो फरार
धनबाद : हीरापुर की चार किताब दुकानों से शनिवार को करीब दो हजार पायरेटेड किताबें जब्त की गयी. गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली व आगरा के प्रकाशक एस चांद व एसबीपीडी की टीम धनबाद पहुंची थी. यहां पुलिस की सहायता से दुकानों पर छापेमारी की गयी. इस दौरान प्रतियोगी व स्कूलों में चलने वाली किताबें मिली, जिसे जब्त कर धनबाद थाने में रखा गया है. उक्त सभी किताबें एस चांद व एसबीपीडी के नाम से बेची जा रही थी,
जिसकी छपाई पटना से करायी गयी थी. जिन दुकानोें पर छापा मारा गया वे हैं दिलीप बुक डिपो, नेशनल बुक डिपो, संजय बुक डिपो व संजय बुक स्टॉल. इस क्षेत्र में संबंधित किताबों की बिक्री प्रभावित होने के बाद कंपनी हरकत में आयी. कंपनी ने जांच करायी, तब सूचना मिली कि हीरापुर की इन किताब दुकानों में उक्त पब्लिकेशन की पायरेटेड किताबें बेची जा रही हैं. कंपनी से दिल्ली से एंटी पायरेसी सेल के हेड संजीव राघव आये थे.
जब्त किताबों के साथ पवन कुमार झा, मनोज दत्ता को पुलिस ने मौके से हिरासत में ले लिया है. वहीं दो दुकानदार पुलिस को देख फरार हो गये. श्री राघव ने धनबाद थाना में चारों के खिलाफ लिखित शिकायत की है. पुलिस को बताया कि ये सभी लोग कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन कर पब्लिकेशन के नाम से पायरेटेड किताबें बेच रहे थे. दिल्ली से एजेंट झारखंड आते हैं. यहां के स्कूलों से संपर्क कर पब्लिकेशन के लागत मूल्य से 40 प्रतिशत लाभ देकर दुकानदारों से किताबों की बिक्री करायी जाती है. पुलिस ने सभी दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें