22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीआइ जांच को लेकर कैंडल मार्च

धीरज फ्रांसिस की संदेहास्पद परिस्थिति में हुई मौत का मामला तोपचांची : ‘संत थॉमस हाई स्कूल के संस्थापकों में एक और प्रबंध निदेशक 35 वर्षीय धीरज फ्रांसिस की हत्या की गयी है. धीरज फ्रांसिस की मौत न तो किसी बीमारी से हुई और न ही उनकी मौत से जुड़े घटनाक्रम स्वाभाविक हैं. एक साजिश के […]

धीरज फ्रांसिस की संदेहास्पद परिस्थिति में हुई मौत का मामला

तोपचांची : ‘संत थॉमस हाई स्कूल के संस्थापकों में एक और प्रबंध निदेशक 35 वर्षीय धीरज फ्रांसिस की हत्या की गयी है. धीरज फ्रांसिस की मौत न तो किसी बीमारी से हुई और न ही उनकी मौत से जुड़े घटनाक्रम स्वाभाविक हैं. एक साजिश के तहत धीरज फ्रांसिस की हत्या की गयी. धीरज फ्रांसिस की मौत आज भी रहस्य बनी हुई है. उनकी मौत के पीछे उनकी चल-अचल संपत्ति को हड़पने का उद्देश्य रहा है.’
यह बातें गुरुवार को युवा एकता मंच के अध्यक्ष सह आजसू पार्टी किसान मोर्चा के जिला सचिव सदानंद महतो ने कही. गुरुवार को श्री महतो के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकालकर धीरज फ्रांसिस की मौत के मामले की सीबीआइ जांच की मांग की गयी. कैंडल मार्च के दौरान नेताजी सुभाष चौक पर दो मिनट का मौन रखा गया और धीरज फ्रांसिस को श्रद्धांजलि दी गयी. कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने रेवा फ्रांसिस, शिबा फ्रांसिस, संदीप आर डे के विरोध में नारे लगाये.
श्री महतो ने कहा कि धीरज फ्रांसिस की मौत के बाद आखिर वह कौन सा सच सामने आने वाला था, जिसके डर से स्कूल के आधे से अधिक कर्मचारियों को स्कूल से निकाल दिया गया? आज की तारीख में धीरज फ्रांसिस की चल-अचल संपत्ति पर कौन लोग कुंडली मार कर बैठे हैं? धीरज फ्रांसिस की मौत के पीछे यदि संपत्ति का लोभ नहीं है, तो साहुबहियार स्थित अर्धनिर्मित भवन को कौन हड़प कर बैठा है? साहुबहियार के गरीब किसानों की जमीन का पैसा कौन देगा?
श्री महतो ने कहा कि एकता मंच जिला प्रशासन से यह मांग करता है कि गरीब किसानों को उनकी जमीन को स्कूल प्रबंधन से मुक्त कराये. मौके पर आजसू के प्रखंड सचिव रामचंद्र ठाकुर, पूर्व जिला उपाध्यक्ष भुनेश्वर महतो, रमेश जयसवाल, धीरेंद्र राम, गणेश महतो, नागेंद्र महतो, विश्वनाथ कुम्हार, कृष्णा, अमर, सपन, रंजीत, खगेश्वर, धीवर, विजय राय, सूरज साव, खुर्शीद आलम, छत्रु प्रमाणिक, खिरोधर महतो, कुणाल दास, जमुना महतो, अजीत राय, बोलाय धीवर, छत्रु धीवर आदि उपस्थित थ़े
संत थॉमस हाई स्कूल. धीरज फ्रांसिस की जमीन पर अनधिकृत निर्माण का आरोप, बड़े भाई की िशकायत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें