36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तोपचांची पुलिस ने बंद कराया काम

धनबाद : एक ओर संत थॉमस हाई स्कूल के प्रबंध निदेशक 35 वर्षीय धीरज फ्रांसिस की संदेहास्पद परिस्थिति में हुई मौत पर रहस्य का गहरा परदा पड़ा हुआ है, तो दूसरी ओर धीरज फ्रांसिस की चल-अचल संपत्ति पर कब्जा करने का सिलसिला जारी है. गुरुवार को तोपचांची थाना अंतर्गत साहुबहियार स्थित धीरज फ्रांसिस की करोड़ों […]

धनबाद : एक ओर संत थॉमस हाई स्कूल के प्रबंध निदेशक 35 वर्षीय धीरज फ्रांसिस की संदेहास्पद परिस्थिति में हुई मौत पर रहस्य का गहरा परदा पड़ा हुआ है, तो दूसरी ओर धीरज फ्रांसिस की चल-अचल संपत्ति पर कब्जा करने का सिलसिला जारी है. गुरुवार को तोपचांची थाना अंतर्गत साहुबहियार स्थित धीरज फ्रांसिस की करोड़ों रुपये मूल्य की जमीन पर काम शुरू कराया गया. इसकी सूचना मिलते ही धीरज फ्रांसिस के बड़े भाई राजेश रेफायल फ्रांसिस तोपचांची थाना पहुंचे.

श्री फ्रांसिस ने थाना प्रभारी को धीरज फ्रांसिस के नाम की जमीन पर काम शुरू होने की लिखित शिकायत की. श्री फ्रांसिस ने बताया कि संत थॉमस हाई स्कूल के वर्तमान संचालकों की ओर से धीरज फ्रांसिस के नाम की जमीन पर अनाधिकृत रूप से निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इसके बाद थाना प्रभारी ने पुलिस बल को भेजकर काम बंद कराया.

क्या लिखा है शिकायत में : तोपचांची के थाना प्रभारी से की गयी लिखित शिकायत में श्री फ्रांसिस ने लिखा है कि ‘‘साहुबहियार में धीरज फ्रांसिस ने प्लॉट नंबर 131, 128, 102, 101 की जमीनों की खरीद त्रिवेणी प्रसाद चौबे, भृगुनंदन चौबे, सुदामा प्रसाद चौबे, पंचानन चौबे आदि से की थी. जमीनें धीरज फ्रांसिस के नाम से हैं.
धीरज फ्रांसिस की शादी नहीं हुई थी. धीरज फ्रांसिस ने जीवित रहते किसी को अपना नॉमिनी नहीं बनाया था. कानूनी रूप से धीरज फ्रांसिस का कोई वारिस नहीं है. फिर धीरज फ्रांसिस के नाम की जमीनों पर कौन निर्माण कार्य करवा रहा है.’’ श्री फ्रांसिस ने लिखा है कि ‘‘उनके भाई 35 वर्षीय धीरज फ्रांसिस 21 जुलाई, 2014 की रात एकदम सामान्य स्थिति में अपने कमरे में सोने गये और 22 जुलाई की सुबह अनजान स्थिति में मृत पाये गये थे. 22 जुलाई की सुबह जब कर्मचारी चाय लेकर धीरज फ्रांसिस के कमरे में गया, तो वह नहीं उठे. अन्य कर्मचारी भी जुट गये. सभी ने धीरज को उठाने की कोशिश की, मगर जब वह नहीं उठे,
तो उन्हें धनबाद स्थित सेंट्रल हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके भाई की एक साजिश के तहत हत्या की गयी है. इस मामले में उन्होंने धनबाद के न्यायिक दंडाधिकारी (प्रथम श्रेणी) के न्यायालय में सीपी केस-884/2015, दिनांक-28/04/2015 दायर किया. सीपी केस के आधार बीते तीन फरवरी, 2016 को तोपचांची थाना में कांड संख्या 16/2016, धारा 304, 467, 468, 406, 420, 120 (बी), 34 भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
राजेश रेफायल फ्रांसिस की ओर से दर्ज केस में संदीप आरडे, शिवा फ्रांसिस, रेवा फ्रांसिस, श्यामली, आनंद ठाकुर, ड्राईवर पप्पू ओझा, प्रदीप श्रीवास्तव, एचडीएफसी बैंक मोड़ शाखा के प्रबंधक, सेंट्रल बैंक की ब्राह्मणडीहा शाखा के प्रबंधक नामजद हैं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें