धनबाद. आईनिफ्ड (इंटरनेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ फैशन डिजाइनिंग) कोयलांचल में पहली बार इंटीरियर डिजाइनिंग एक्जीविशन लेकर आया. रविवार को धनबाद क्लब में एक्जिविशन लगाया गया. उदघाटन उपायुक्त की पत्नी मनु झा ने किया. उन्होंने कहा एक्जिविशन में लगाये गये मॉडल को देख अच्छा लगा. स्टूडेंटस ने काफी मेहनत की है.
सेंटर की संचालिका मीतू सिंह ने बताया कि कोयलांचल में पहली बार इंटीरियर डिजाइनिंग एक्जिवशन लगाया गया है. कार्यक्रम की सफलता के लिए इंस्टीच्यूट के इंटीरियर डिजाइन फैकल्टी निधि अग्रवाल, फैशन डिजाइन फैकल्टी सनत कुमार सिंह, कंप्यूटर फैकल्टी मोहन झा आदि का सक्रिय योगदान रहा.
थीम बेस्ड थे मॉडल : सृष्टि खेतान ने पार्लर कम स्पा मॉडल, पूजा गोयल ने गारमेंट्स शो रूम, प्रियंका अग्रवाल नें अंडर वाटर थीम बेस्ड स्टूडियो, ऋृचा अग्रवाल नें रेसिडेंसियल अपार्टमेंट, दीपक अग्रवाल ने रेजार्ट, रौनक अग्रवाल ने इंटीरियर ऑफिस, साक्षी नारनौलिया नें लाइब्रेरी, प्रेरणा अग्रवाल ने विलेज थीम, सादाफ अख्तर नें टाइल्स एंड लेमीनेटस शोरूम के मॉडल बनाये थे.
ये रहे वीनर : सृष्टि खेतान प्रथम, ऋचा अग्रवाल प्रथम रनर अप, पूजा गोयल सेकेंड रनर अप.