28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैंग्स ऑफ वासेपुर पर नकेल

धनबाद : गैंगस्टर फहीम खान के बेटे इकबाल खान व भांजे गोपी खान पर भी क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) लग गया है. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा की अनुशंसा पर डीसी कृपानंद झा ने सीसीए की मंजूरी दी है. बैंक मोड़ पुलिस ने दो माह पहले ही दोनों के खिलाफ सीसीए लगाने की अनुसंशा एसएसपी से […]

धनबाद : गैंगस्टर फहीम खान के बेटे इकबाल खान व भांजे गोपी खान पर भी क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) लग गया है. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा की अनुशंसा पर डीसी कृपानंद झा ने सीसीए की मंजूरी दी है. बैंक मोड़ पुलिस ने दो माह पहले ही दोनों के खिलाफ सीसीए लगाने की अनुसंशा एसएसपी से की थी.

डीसी की ओर से जारी आदेश में दोनों के खिलाफ जारी नोटिस तामिला कराने को कहा गया है. एसएसपी की ओर से नोटिस बैंक मोड़ पुलिस को भेज दिया गया है. अब पुलिस जल्द से जल्द दोनों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजेगी. 21 महीने जेल में रहने के बाद पिछले दो मई को ही गोपी जमानत पर छूटा है. 26 अप्रैल को इकबाल जमानत पर बाहर आया है. एक दिन पहले ही गोपी के भाई प्रिंस खान के खिलाफ सीसीए की मंजूरी दी गयी है. प्रिंस अभी जेल में हैं, उसे नोटिस तामिला करा दिया गया है.

डीसी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि दोनों अपराधी हैं, जिनकेे खिलाफ हत्या, रंगदारी, मारपीट व आर्म्स एक्ट के केस दर्ज हैं. इन लोगों के बाहर रहने से लोकशांति को खतरा है. अपराध को अंजाम देकर ये लोग केस दर्ज कराने वालों को सुलहनामा के लिए धमकाते हैं. भयवश लोग इनके खिलाफ केस दर्ज नहीं कराते. अगर करवाते भी हैं तो भय से सुलह कर लेते हैं. गोपी के खिलाफ हत्या-रंगदारी के दर्जन भर से अधिक मामले दर्ज हैं. इकबाल के खिलाफ मारपीट, रंगदारी व मर्डर का केस दर्ज है. कई में वह बरी हो चुका है. इरफान व वाहिद हत्याकांड के साथ आर्म्स एक्ट में आरोपित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें