15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस लाइन में सरकारी मेस चालू

धनबाद: धनबाद पुलिस लाइन में जातीय चूल्हा बंद हो गया. अब सरकारी मेस चल रहा है. एसपी अनूप टी मैथ्यू मंगलवार की रात औचक पुलिस लाइन पहुंचे. रसोई घर व मेस का निरीक्षण कर वहां खाना खाया. एसपी के पहुंचते ही लाइन में पुलिसकर्मी हरकत में आ गये. एसपी ने रसोई घर में जाकर मीनू […]

धनबाद: धनबाद पुलिस लाइन में जातीय चूल्हा बंद हो गया. अब सरकारी मेस चल रहा है. एसपी अनूप टी मैथ्यू मंगलवार की रात औचक पुलिस लाइन पहुंचे. रसोई घर व मेस का निरीक्षण कर वहां खाना खाया. एसपी के पहुंचते ही लाइन में पुलिसकर्मी हरकत में आ गये.

एसपी ने रसोई घर में जाकर मीनू की जानकारी ली. मेस में बना खाना खाया. मेस मैनेजर, हवलदार को आवश्यक निर्देश दिये. अलग-अलग चूल्हा जला कर खाना बनाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गयी. ब्रास नंबर के आधार पर तीनों मेस का आवंटन करने को कहा. मेस में ब्रास नंबर का नोटिस टांगने को कहा गया है.

एसपी के आदेश पर पहले ही जातीय आधार पर बैरक खत्म कर दिया गया है. पुलिसकर्मियों को ब्रास नंबर के आधार पर बैरक में रहना है. इसी तरह अब मेस भी सामूहिक हो गया है. पहल जातीय आधार पर पुलिस वाले अलग-अलग बैरक में रहकर मेस में खाना खाते थे. एसपी ने और बरतन समेत अन्य सामान उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया . बैरक व पुलिस लाइन की सफाई का आदेश भी दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें