24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन रोड व श्रमिक चौक में चला संडे सफाई अभियान

आइएसएम स्टूडेंट्स की संस्था टोवेसो, उद्देश्य था दुकानदारों को जागरूक आैर चेंबर को तैयार करना धनबाद : आइएसएम, धनबाद के स्टूडेंट्स के स्टार्टअप ‘टोवेसो’ के तहत रविवार को संडे सफाई अभियान चलाया गया. अभियान श्रमिक चौक एवं आसपास चला. इस दौरान कई स्टूडेंट्स ने सड़क की सफाई की. टोवेसो के निदेशक सौरभ ने बताया कि […]

आइएसएम स्टूडेंट्स की संस्था टोवेसो, उद्देश्य था दुकानदारों को जागरूक आैर चेंबर को तैयार करना

धनबाद : आइएसएम, धनबाद के स्टूडेंट्स के स्टार्टअप ‘टोवेसो’ के तहत रविवार को संडे सफाई अभियान चलाया गया. अभियान श्रमिक चौक एवं आसपास चला. इस दौरान कई स्टूडेंट्स ने सड़क की सफाई की. टोवेसो के निदेशक सौरभ ने बताया कि अभियान के कई उद्देश्य हैं, जिसमें पहला दुकानदारों को जागरूक करना कि वे अपने दुकान के सामने कूड़ेदान रखें और चेंबर को एहसास दिलाना कि आइएसएम स्टूडेंट्स का स्टार्टअप स्टेशन रोड को साफ रखने के उद्देश्य से ही काम कर रहा है. इसमें चेंबर अगर उनकी मदद करे तो सफाई की अच्छी व्यवस्था हो सकती है.
वर्तमान में केवल फूटपाथ दुकानदार ही टोवेसो की सेवा ले रहे हैं और श्रमिक चौक से कचरा हटाने में मदद कर रहे हैं. यह नाकाफी है, आधे से अधिक दुकानदार इससे नहीं जुड़े हैं. इस कारण दिन-रात दो वक्त गाड़ी आने के बावजूद पूरी सफाई नहीं हो पा रही है. श्रमिक चौक पर कचरे का अंबार खत्म नहीं हो रहा है. अभियान में टोवेसो के शशि, गौरव, निखिल, धनबाद नगर निगम के सफाई निरीक्षक अर्जुन जी, प्रगतिशील समाज संघ के अतुल व अनुराग आदि मौजूद थे.
अपार्टमेंट बने बाधक : जयप्रकाश नगर में 16 फरवरी से शुरू हुआ टोवेसो के पायलट प्रोजेक्ट आइ एम हेयर फॉर दी चेंज को अब नगर निगम से करार के बाद स्वामी सहजानंद नगर, अंबिकापुरम, बिशुनपुर का कुछ भाग, बेकारबांध, शंकर नगर, वीआइपी कॉलोनी, स्टेशन रोड व सिटी सेंटर में शुरू किया गया है. छात्र सौरभ ने बताया कि 80 प्रतिशत से अधिक लोगों का सपोर्ट मिल रहा है. हालांकि कुछ की वजह से अभी भी अभियान अपने लक्ष्य से दूर है. चेंबर और अपार्टमेंट अभियान भी अगर तैयार हो जाये तो हकीकत में शहर साफ हो जायेगा. जैसे कि जयप्रकाश नगर में कचरे की जगह अब घास उग आये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें