पांच घंटे के भीतर रिसीवर सहित सात गिरफ्तार
Advertisement
रेलवे संपत्ति की चोरी करने वाले गैंग का खुलासा
पांच घंटे के भीतर रिसीवर सहित सात गिरफ्तार धनबाद : कतरास रेलवे स्टेशन के निकट सिगनल एंड टेलीकॉम विभाग के स्टोर में सोमवार की रात लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी हो गयी. रात में ही रेलवे कर्मचारियों ने इसकी जानकारी आरपीएफ धनबाद को दी और रात में ही छापामारी कर आरपीएफ ने चोर गये […]
धनबाद : कतरास रेलवे स्टेशन के निकट सिगनल एंड टेलीकॉम विभाग के स्टोर में सोमवार की रात लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी हो गयी.
रात में ही रेलवे कर्मचारियों ने इसकी जानकारी आरपीएफ धनबाद को दी और रात में ही छापामारी कर आरपीएफ ने चोर गये सामान के साथ सात को गिरफ्तार कर लिया. इनमें कतरास पंजाबी मुहल्ला मसजिद रोड निवासी रिसीवर दिलीप वर्मा, कतरास लकड़का निवासी विजय पासी, विशेश्वर तुरी, अनिल तुरी, सुमित तुरी और दो नाबालिग शामिल हैं. छापामारी में आरपीएफ इंस्पेक्टर बीएन मिश्रा, इंस्पेक्टर एके सिंह, एसआइ चंदन कुमार, रमण झा व अन्य बल मौजूद थे.
रात में ही गिरफ्तारी
इंस्पेक्टर बीएन मिश्रा ने बताया कि कतरास स्टेशन के चंद्रपुरा इंड में बंद स्टोर का ताला तोड़ रात नौ बजे के बाद 45 पीस सिगनल रिले की चोरी कर ली गयी थी. रात में दस बजे के आस-पास आरपीएफ को फोन आया. रात में ही पूरी टीम लेकर कतरास गये. सूचना मिली कि सभी आरोपी कतरी नदी के पास हैं. आरपीएफ ने छापामारी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया़ कुछ सामान बरामद किये. पूछताछ के दौरान उन लोगों ने रिसिवर की जानकारी दी. आरपीएफ ने वहां छापामारी कर बाकी के सामान बरामद कर लिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement