पीइएसबी ने वर्तमान पैनल से सीएमडी के लिए नाम भी प्रस्तावित कर चयन समिति को भेज दिया है. अब कयास लगाया जा रहा है कि दो जून से पहले नाम की घोषणा कर दी जायेगी. हालांकि की चयन समिति सीवीसी व विभागीय क्लीयरेंस मिलने के बाद ही सीएमडी के नाम पर अंतिम मुहर लगायेगी.
Advertisement
बीसीसीएल का सीएमडी कौन, फैसला दो से पहले!
धनबाद: कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी बीसीसीएल का अगला सीएमडी कौन होगा, इस पर दो जून से पहले फैसला लेने की संभावना है. यह संभावना पब्लिक इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड (पीइएसबी) के उच्च पदस्थ अधिकारियों द्वारा व्यक्त की गयी है. पीइएसबी में उच्चपदस्थ सूत्रों की मानें तो बीसीसीएल के सीएमडी के लिए चयन समिति ने अगला […]
धनबाद: कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी बीसीसीएल का अगला सीएमडी कौन होगा, इस पर दो जून से पहले फैसला लेने की संभावना है. यह संभावना पब्लिक इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड (पीइएसबी) के उच्च पदस्थ अधिकारियों द्वारा व्यक्त की गयी है. पीइएसबी में उच्चपदस्थ सूत्रों की मानें तो बीसीसीएल के सीएमडी के लिए चयन समिति ने अगला नाम मांगा था.
पीइएसबी ने वर्तमान पैनल से सीएमडी के लिए नाम भी प्रस्तावित कर चयन समिति को भेज दिया है. अब कयास लगाया जा रहा है कि दो जून से पहले नाम की घोषणा कर दी जायेगी. हालांकि की चयन समिति सीवीसी व विभागीय क्लीयरेंस मिलने के बाद ही सीएमडी के नाम पर अंतिम मुहर लगायेगी.
गुणाधर पांडेय हैं सीएमडी के प्रबल दावेदार : लोक उपक्रम चयन बोर्ड (पीइएसबी) सूत्रों की मानें तो पैनल से भेजे गये नाम में एनसीएल के निदेशक तकनीकी गुणाधर पांडेय काम नाम बीसीसीएल के सीएमडी पद के लिए सबसे ऊपर रखा गया है. संभवत: चयन समिति श्री पांडेय के नाम पर अंतिम मुहर लगा सकती है.
बीके मिश्रा का चयन हो चुका है निरस्त : सीएमडी के लिए डब्ल्यूसीएल के निदेशक तकनीकी बीके मिश्रा का चयन दो दिसंबर को पीइएसबी द्वारा किया गया था. इसके बाद कोयला मंत्रालय ने श्री मिश्रा को बीसीसीएल का सीएमडी नियुक्त करने का प्रस्ताव मंत्रिमंडल नियुक्ति समिति के पास भेजा था. प्रस्ताव को नियुक्ति समिति (एसीसी) ने खारिज कर दिया है.
कोल इंडिया संभाल रहा बीसीसीएल की कमान : वर्तमान में कोल इंडिया के निदेशक तकनीकी एन कुमार बीसीसीएल के सीएमडी का पद संभाल रहे हैं. सात अगस्त को बीसीसीएल के तत्कालीन सीएमडी डॉ डीके लाहिड़ी के इस्तीफे के बाद श्री कुमार को बीसीसीएल की कमान सौंपी गयी थी.
मंत्रिमंडल चयन समिति द्वारा बीसीसीएल के सीएमडी पद के लिए आरक्षित पैनल से नाम मांगा गया था, जिसे पीइएसबी ने कोयला मंत्रालय को भेज दिया है. सारे नियमों का पालन करते हुए नाम पर अंतिम निर्णय चयन समिति को ही लेनी है.
राजीव राय, सचिव (पीइएसबी)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement