17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटक तिवारी गुट ने ठोंकी जेबीसीसीआइ में दावेदारी

धनबाद. कोयला मजदूरों के दसवें वेतन समझौता के लिए गठित होने वाले जेबीसीसीआइ में प्रतिनिधित्व के लिए इंटक के तिवारी गुट ने दावेदारी ठोंकी है. तिवारी गुट इंटक के महामंत्री केके तिवारी ने कोल सचिव अनिल स्वरूप से बुधवार को मिल कर, आवेदन देते हुए जेबीसीसीआइ में प्रतिनिधित्व देने की मांग की है. तिवारी ने […]

धनबाद. कोयला मजदूरों के दसवें वेतन समझौता के लिए गठित होने वाले जेबीसीसीआइ में प्रतिनिधित्व के लिए इंटक के तिवारी गुट ने दावेदारी ठोंकी है. तिवारी गुट इंटक के महामंत्री केके तिवारी ने कोल सचिव अनिल स्वरूप से बुधवार को मिल कर, आवेदन देते हुए जेबीसीसीआइ में प्रतिनिधित्व देने की मांग की है. तिवारी ने बताया कि कोयला सचिव ने मुद्दे को सकारात्मक रूप से लेते हुए उचित कदम उठाने का अाश्वासन दिया है.
क्या है आवेदन में : श्री तिवारी ने आवेदन में लिखा है कि असली इंटक का प्रतिनिधित्व हम करते हैं. 15 नवंबर 2014 एवं 2015 में श्रम मंत्रालय ने केंद्रीय यूनियनों की आयोजित बैठक में भाग लेने के लिए हमें बुलाया था. अदालत का फैसला मेरे पक्ष में है. इसके विरोध में रेड्डी अदालत गये हैं. कोयला मजदूरों के वेतन समझौता के लिए गठित होने वाले जेबीसीसीआइ में हमारे संगठन को प्रतिनिधित्व दिया जाए.
क्या है मामला : इंटक विवाद के कारण जेबीसीसीआइ गठन को लेकर कोल इंडिया, कोयला मंत्रालय असमंजस में है. इंटक के तीन गुट रेड्डी, दुबे और तिवारी गुट ने अपने को असली इंटक बता कर दावेदारी की है. कोल इंडिया ने कोल मंत्रालय से इस संकट का समाधान करने का आग्रह किया. कोल मंत्रालय ने कोल इंडिया को श्रम मंत्रालय से दिशा-निर्देश लेने को कहा. अभी मामला श्रम मंत्रालय में है. सूत्र बताते हैं कि श्रम मंत्रालय के अधिकारी ने इस मामले की जांच कर ली है. बहुत जल्द कोल इंडिया को दिशा-निर्देश मिल जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें