30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बियाडा की पूर्व सचिव के खिलाफ आरोप गठित

धनबाद: मारपीट, छिनतई व चहारदीवारी तोड़ने के एक मामले की सुनवाई शुक्रवार को न्यायिक दंडाधिकारी दयाराम की अदालत में हुई. अदालत में बियाडा के पूर्व सचिव व वर्तमान में गुमला की उपायुक्त वीणा श्रीवास्तव हाजिर थी. अदालत ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 323,341,379 के तहत आरोप गठित किया. अदालत ने आरोपी को आरोप […]

धनबाद: मारपीट, छिनतई व चहारदीवारी तोड़ने के एक मामले की सुनवाई शुक्रवार को न्यायिक दंडाधिकारी दयाराम की अदालत में हुई. अदालत में बियाडा के पूर्व सचिव व वर्तमान में गुमला की उपायुक्त वीणा श्रीवास्तव हाजिर थी. अदालत ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 323,341,379 के तहत आरोप गठित किया. अदालत ने आरोपी को आरोप पढ़ कर सुनाया.

आरोप से उन्होंने इनकार किया. आरोप है कि 14 मार्च 2010 को आरोपी जब बियाडा के सचिव के पद पर कार्यरत थी, तब उन्होंने अपने कुछ सहयोगियों के साथ गोविंदपुर थाना क्षेत्र के काशीटांड़ निवासी संतोष महतो के निर्माणाधीन चहारदीवारी तोड़ दी थी. गाली गलौज कर काम बंद करा दिया था. साथ ही पॉकेट से नौ सौ रुपये निकाल लिये थे. घटना के बाद श्री महतो ने अधिवक्ता आदित्य कुमार के मार्फत सीजेएम की अदालत में सीपी केस 462/10 दर्ज कराया. अदालत ने एक सितंबर 2010 को आरोपी के खिलाफ उपयरुक्त धाराओं में संज्ञान लिया. सीजेएम ने विचारण के लिए केस अभिलेख को न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में भेज दिया.

हेरिटेज बिल्डिंग मामले में काउंसिल ने लिया संज्ञान
अधिवक्ता संघ द्वारा बार लाइब्रेरी की हेरिटेज बिल्डिंग को तोड़ने का प्रयास किये जाने व नव निर्मित भवन व्यवसायियों के हाथों बेचे जाने के मामले को बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने काफी गंभीरता से लेते हुए संज्ञान लिया है. बीसीआइ सचिव जेआर शर्मा ने अपने पत्रंक बीसीआइ: डी 144/2014/ काउंसिल के तहत झारखंड बार काउंसिल के सचिव को पत्र प्रेषित कर अधिवक्ताओं की मांगों की जांच कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. साथ ही धनबाद बार के सदस्यों द्वारा भेजे गये आवेदन पर कार्रवाई की भी जानकारी मांगी है. बीसीआइ के निर्देश पर झारखंड बार काउंसिल के चेयरमैन राजीव रंजन ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है. टीम में बालेश्वर प्रसाद सिंह, श्यामसुंदर ओझा व परमेश्वर मंडल शामिल हैं. टीम जल्द ही धनबाद आकर मामले की जांच करेगी. 20 दिसंबर को धनबाद बार के 115 सदस्यों ने बीसीआइ के चेयरमैन को पत्र देकर धनबाद बार अध्यक्ष व महासचिव पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाया था.

सिजुआ जीएम पर सीपी केस
सिजुआ निवासी सुनील कुमार भगत ने शुक्रवार को बीसीसीएल के सिजुआ क्षेत्र के सीजीएम सुबीर दास व महालक्ष्मी आउटसोर्सिग के प्रबंधक के खिलाफ एसडीजेएम की अदालत में सीपी केस 98/14 दर्ज कराया. उसने जीएम पर रैयती जमीन पर लगे पेड़ कटवा कर हड़पने और विरोध करने पर मारपीट का आरोप लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें