धनबाद : ऊर्जा विभाग के एरिया बोर्ड जीएम कार्यालय में मंगलवार को आयकर विभाग के टीडीएस विंग के पदाधिकारी आरके गर्ग ने बैठक की. श्री गर्ग ने जीएम पीआर रंजन को बताया कि जिले में ऊर्जा विभाग से टीडीएस डिमांड का भुगतान नहीं किया जा रहा है. इस पर श्री रंजन ने सभी कार्यपालक अभियंता […]
धनबाद : ऊर्जा विभाग के एरिया बोर्ड जीएम कार्यालय में मंगलवार को आयकर विभाग के टीडीएस विंग के पदाधिकारी आरके गर्ग ने बैठक की. श्री गर्ग ने जीएम पीआर रंजन को बताया कि जिले में ऊर्जा विभाग से टीडीएस डिमांड का भुगतान नहीं किया जा रहा है. इस पर श्री रंजन ने सभी कार्यपालक अभियंता को 20 मई तक डिमांड जमा कर देने को कहा.
श्री गर्ग ने कहा कि 20 मई तक डिमांड नहीं जमा करने पर बैक एकाउंट एटैच कर डिमांड की राशि वसूल की जायेगी. सभी अभियंताओं ने उक्त तिथि तक टीडीएस जमा करने का भरोसा दिलाया.
हाई टेंशन तार पर पेड़ गिरा, बिजली बाधित : डीजीएमएस के नजदीक मंगलवार की शाम 33 हजार के तार पर पेड़ गिर जाने से आसपास के क्षेत्र में बिजली गुल रही. ऊर्जा विभाग के कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश ने बताया कि पेड़ बहुत बड़ा है. उसे कल ही काट कर हटाया जा सकेगा. फिलहाल बरमसिया फीडर से लाइन काट कर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत धैया से बिजली दे दी गयी है. पेड़ हटाने के बाद कल से फिर पहले वाली व्यवस्स्था के तहत बिजली दी जायेगी. इस दौरान 7.45 से 8.45 तक बिजली कटी रही.