बिना स्थायी अधिकारी के चल रहा केलियासोल एवं एग्यारकुंड प्रखंड
Advertisement
प्रखंड बना कर अफसर तैनात करना भूल गयी सरकार
बिना स्थायी अधिकारी के चल रहा केलियासोल एवं एग्यारकुंड प्रखंड विकास के काम हो रहे प्रभावित धनबाद : धनबाद जिले के दो नव सृजित प्रखंड केलियासोल एवं एग्यारकुंड बिना कप्तान के चल रहे हैं. हेमंत सरकार द्वारा स्वीकृत इन दोनों प्रखंडों में पंचायत चुनाव भी हो गया. मुखिया से ले कर प्रमुख तक का चुनाव […]
विकास के काम हो रहे प्रभावित
धनबाद : धनबाद जिले के दो नव सृजित प्रखंड केलियासोल एवं एग्यारकुंड बिना कप्तान के चल रहे हैं. हेमंत सरकार द्वारा स्वीकृत इन दोनों प्रखंडों में पंचायत चुनाव भी हो गया. मुखिया से ले कर प्रमुख तक का चुनाव हो गया. लेकिन, किसी बीडीओ, सीओ की पोस्टिंग नहीं होने से इन क्षेत्रों के लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है.
निरसा प्रखंड को विभाजित कर हेमंत सरकार ने वहां दो नये प्रखंडों केलियासोल एवं एग्यारकुंड का सृजन किया था. हालांकि, सरकार गिरने के कारण नये प्रखंड गठन की अधिसूचना वर्ष 2015 में हुई. निरसा के बीडीओ, सीओ को ही इन दोनों नये प्रखंडों के बीडीओ, सीओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
लेकिन, केलियासोल एवं एग्यारकुंड प्रखंड में बीडीओ, सीओ नाम के ही जाते हैं. सप्ताह में एक दिन भी दोनों प्रखंडों में अधिकारी नियमित रूप से नहीं जाते. बीडीओ, सीओ के अलावा प्रखंड स्तरीय दूसरे अधिकारियों की भी पोस्टिंग नहीं हो पायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement