बलियापुर लालाडीह में बुधवार की रात ग्रामीणों ने विवेक को पकड़ा था. लोगों का आरोप था कि साइकिल व स्कूटर पर लदा अवैध कोयला विवेक पैसे लेकर बेचवा देता है. कोयला लदे ट्रकों को पास करवा ग्रामीणों को तंग करता है.
विवेक को बंधक बनाकर ग्रामीण रात को ही एसएसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे. बलियापुर थानेदार के खिलाफ नारेबाजी भी की गयी़ मौके पर पहुंचे सिंदरी डीएसपी से भी लोग भिड़ गये. स्थानीय पुलिस पर कोयला चोरी करवाने का आरोप लगा रहे थे. किसी तरह पुलिस विवेक को ग्रामीणों के चुंगल से छुड़ा कर थाना लायी थी. युवक ने स्वीकार किया है कि वह थानेदार की मिलीभगत से अवैध कोल कारोबार चलवा रहा था. थानेदार को पैसे देता था. संबंधित विजुअल एसएसपी के पास पहुंचा है. एसएसपी ने जांच के बाद थानेदार को सस्पेंड कर दिया है.