15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो लोगों को कुचलने वाली जिप्सी थाने से ही मुक्त

धनबाद : समाहरणालय के समीप रविवार को रिक्शा चालक समेत दो लोगों को कुचलने वाली जिप्सी (जेएच09डी 0009) गुरुवार को धनबाद थाना से मुक्त कर दी गयी. पुलिस ने जिप्सी व चालक को रविवार को पकड़ा था. रिक्शा चालक नकुलचंद्र महतो जख्मी हुआ था, उसकी रिक्शा भी टूट गयी थी. जिप्सी चालक को पुलिस ने […]

धनबाद : समाहरणालय के समीप रविवार को रिक्शा चालक समेत दो लोगों को कुचलने वाली जिप्सी (जेएच09डी 0009) गुरुवार को धनबाद थाना से मुक्त कर दी गयी. पुलिस ने जिप्सी व चालक को रविवार को पकड़ा था. रिक्शा चालक नकुलचंद्र महतो जख्मी हुआ था, उसकी रिक्शा भी टूट गयी थी. जिप्सी चालक को पुलिस ने रविवार को ही मुक्त कर दिया था. समझौते के आधार पुलिस ने लेन-देन कर जिप्सी को गुरुवार को थाने से छोड़ दिया.

कोई केस दर्ज नहीं किया गया. पुलिस का कहना है कि पीड़ित ने सुलहनामा कर लिया है. पांच दिन तक पुलिस समझौते का इंतजार करती है. मामले को देखने वाले पुलिस अधिकारी को 25 हजार रुपये गिफ्ट मिले. बगैर एमवीआइ कराये पुलिस ने वाहन को मुक्त कर दिया. पीड़ित को भी इलाज के लिए कुछ राशि दिये जाने की सूचना है. मामले को देख रहे एएसआइ किसी तरह की लेन-देन से इनकार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें