if(!is_mobile()){ print('headerdesktop'); }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेवर व्यवसायी से डेढ़ लाख की लूट

पुटकी: गोधर शहीद मैदान के निकट रविवार रात सवा नौ बजे टेंपो पर सवार स्वर्ण व्यवसायी दिनेश वर्मा को पिस्टल भिड़ा कर तीन अपराधियों ने नकदी व जेवर समेत डेढ़ लाख की संपत्ति लूट ली. केंदुआ बाजार निवासी दिनेश वर्मा ने केंदुआडीह थाना में लिखित शिकायत की है. पुलिस टेंपो चालक से पूछताछ कर रही […]

पुटकी: गोधर शहीद मैदान के निकट रविवार रात सवा नौ बजे टेंपो पर सवार स्वर्ण व्यवसायी दिनेश वर्मा को पिस्टल भिड़ा कर तीन अपराधियों ने नकदी व जेवर समेत डेढ़ लाख की संपत्ति लूट ली. केंदुआ बाजार निवासी दिनेश वर्मा ने केंदुआडीह थाना में लिखित शिकायत की है.

पुलिस टेंपो चालक से पूछताछ कर रही है. दिनेश वर्मा व उमेश वर्मा की बरटांड़ स्थित जनता मार्केट में स्वर्ण अलंकार ज्वेलर्स नामक दुकान है. दोनों भाई रात नौ बजे दुकान बंद कर टेंपो से बैंकमोड़ पहुंचे. बैंकमोड़ में दूसरे टेंपो में बैठ गये. पहले जिस टेंपो पर बैठे थे, वह झरिया जा रहा था.

विकास नगर के पास दिनेश का बड़ा भाई उमेश उतर गया. उमेश का घर विकास नगर में है. दिनेश पीछे बैठा था और ड्राइवर की सीट के बगल में एक अपराधी पहले से सवार था. मटकुरिया चेक पोस्ट पार करने के बाद चालक के बगल में बैठा युवक ने फोन कर किसी को कहा कि अभी तक क्यों नहीं आया है. चेक पोस्ट पार कर चुके हैं. उक्त युवक ने चालक को गाड़ी रोकने को कहा, लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी. फिर गोधर शहीद मैदान के पास युवक ने गाड़ी की चाबी को लॉक कर दिया.

इससे गाड़ी वहीं खड़ी हो गयी. देखते ही देखते पीछे से पल्सर पर सवार दो युवक पहुंचे. एक युवक ने पिस्टल निकाल कर दिनेश की कनपट्टी पर सटा दी और बैग ले लिया. टेंपो में सवार युवक पल्सर पर बैठ गया. फिर तीनों वहां से भाग निकले. बैग में 57 हजार नकद, चार भरी सोना व दुकान की चाबी थी. घटना के बाद दिनेश टेंपो से ही केंदुआ बाजार गया. जहां कुछ लोगों को इसकी जानकारी दी. फिर सभी चालक को लेकर थाना गये. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें