धनबाद: धनबाद जिला पुलिस में जाली शैक्षणिक सर्टिफिकेट जमा कर बहाल दो पुलिस कांस्टेबलों पर एफआइआर दर्ज होगी. ढाई वर्ष से नौकरी कर रहे पुलिस कांस्टेबल चंदन कुमार (2155) व ध्रुव कुमार (2110) का वेतन भुगतान बंद (पे एचओ) कर दिया गया है. एसपी अनूप टी मैथ्यू ने दोनों को शो कॉज कर दोनों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने का आदेश दिया है.
सार्जेट मेजर दोनों के खिलाफ धनबाद थाना में एफआइआर दर्ज करायेंगे. घ्रुव बाघमारा थाना में पोस्टेड है जो बिना सूचना के फरार है. चंदन लोयाबाद थाना में है. वर्ष 2011 की जुलाई माह से दोनों पुलिसकर्मी वेतन ले रहे थे.
दोनों की बहाली वर्ष 2011 में हुई थी. उन्होंने आठवीं का शैक्षणिक प्रमाण पत्र जमा किया था. चंदन का पता रांची जिले के हुंडरु डोरंडा का है. उसने गुमला जिले का प्रमाण पत्र जमा किया था. ध्रुव मूलत: बिहार का रहने वाला है. उसने लोदना जयरामपुर का स्कूली प्रमाण पत्र जमा किया था. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से संबंधित स्कूल से जांच कराने के बाद दोनों का सर्टिफिकेट जाली निकला.