धनबाद: श्रमिक चौक से पूजा टॉकिज तक सड़क मरम्मत के दौरान गुरुवार को आम लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा. बैंक मोड़ से लेकर श्रमिक चौक तक दिन भर हजारों वाहन रेंगते रहे. सुबह दस बजे से देर शाम तक जाम की यही स्थिति बनी रही. हालांकि श्रमिक चौक से पूजा टॉकिज को वन वे कर दिया गया था. बेकारबाध से जो वाहन आ रहे थे, उन्हें पूजा टॉकिज से डीआरएम मोड़ होते हुए रेलवे स्टेशन की ओर भेज दिया जाता था. इससे स्टेशन के बाहर भारी जाम की स्थिति बनी रही. डय़ूटी पर तैनात जाम दौरान ट्रैफिक पुलिस भी बेबस नजर आ रह थे.
विभाग ने दिन में शुरू कराया काम : श्रमिक चौक से लेकर बरवाअड्डा की सड़क पीडब्ल्यूडी बनवा रहा है. विभाग के कार्यपालक अभियंता एमएम झा ने ट्रैफिक जाम को लेकर रात में काम करने का डीसी से आदेश लिया था. लेकिन ठंड बढ़ने के कारण रात में मजदूरों ने काम करने से मना कर दिया. इस कारण करीब पांच दिनों तक काम रुका रहा. आखिर में हार कर विभाग ने दिन में ही काम शुरू करवा दी. इस कारण दिन भर सड़कों में अस्त-व्यस्त माहौल रहा. श्री जा ने बताया कि श्रमिक चौक से लेकर पूजा टॉकिज तक सड़क मरम्मत लगभग फाइनल हो गयी है. पार्क मार्केट-हावड़ा मोटर में भी रात में काम करने से मजदूर मना कर रहे हैं. इस कारण यह भी काम दिन में हो सकता है.
हाउसिंग कॉलोनी में सड़क मरम्मत
हाउसिंग कॉलोनी की सड़क को पीडब्ल्यूडी ने बनाना शुरू कर दिया है. यह सड़क पहले नगर निगम के अंतर्गत थी. लेकिन सरकार ने इसकी मरम्मत का काम पीडब्ल्यूडी को दे दिया था.