धनबाद: सेवेंथ हेवेन होटल मालिक रामलाल मंडल के पुत्र प्रदीप मंडल अपहरण कांड में शामिल कई अपराधियों के नाम धनबाद पुलिस को मिल गये हैं. धनबाद से गयी पुलिस टीम को दमन पुलिस कस्टडी में गिरिडीह के एएसआइ नागमणी सिंह के पुत्र रंजीत सिंह ने अपराधियों के नाम बता दिये हैं.
रंजीत ने पुलिस को बताया है कि उसका भाई दीपक अपहर्ता गैंग के सदस्यों के साथ धनबाद से एक व्यक्ति को उठाकर लाया था. दीपक के साथ जॉन, पंडित व सतहत्तर समेत अन्य अपराधी भी थे. जॉन बड़ा अपराधी है वह कई बार जेल जा चुका है. वह इन लोगों का ठिकाना नहीं जानता है.
शादी की सीडी मिली
रंजीत के अनुसार धनबाद से उठा कर लाये गये व्यक्ति को कई दिनों तक उसके घर में रखा गया, फिर दूसरी जगह ले जाया गया. धनबाद से दमन गयी पुलिस टीम को रंजीत की शादी की सीडी, स्वीकारोक्ति की कॉपी मिल गयी है. दमन से धनबाद पुलिस की टीम अब लौटने की तैयारी में है. सीडी से होटल मालिक के पुत्र को पहचान कराया जायेगा कि दीपक व उसके साथी कौन-कौन है.